HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भाजपा समर्थकों की आपसी भिड़ंत का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है को भाजपा नेताओं को जनता ने पीटा है

By - Devesh Mishra | 23 Jan 2022 5:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेताओं को जनता ने पीटा है. वायरल वीडियो में एक भीड़ नजर आ रही जिसमें भाजपा के झंडे भी नजर आ रहे हैं, अचानक उसमें लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पगड़ी पहने एक नेता को लोग पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ यही दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता को जनता ने पीटा है.

क्या न्यूयॅार्क टाइम्स के मुख्य संपादक ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ की?

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "मोदी लहर, BJP नेता की जनता ने की पिटाई. पब्लिक का गुस्सा तो किसी और पर है, ये बेचारे तो ब्याज में ही इतना पिट रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि भाजपा के #विधायक कह रहे हैं की प्रचार #डिजिटल ही चलने दो , फिजिकली तो हम खदेड़े जा रहे हैं हर जगह।"



Full View

(पोस्ट यहाँ, यहाँ देखें)

 इसे ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

फ़ैक्ट-चेक

बूम में वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल सर्च किए तो पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है. बूम को ANI द्वारा 12 अप्रैल 2019 को ट्विटर पर पोस्ट किया हुआ बिल्कुल यही वीडियो मिला. वीडियो के मुताबिक़ ये राजस्थान के अजमेर में भाजपा समर्थकों के आपस में मारपीट की घटना है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है,"राजस्थान: अजमेर के मसौदा में भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में मारपीट."

अपर्णा यादव के भाजपा ज्वाइन करने से जुड़ा अखिलेश यादव का वायरल ट्वीट फ़र्जी है

बूम ने इससे हिंट लेते हुए घटना से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट खोजना शुरू किया. बूम को घटना से जुड़ी अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, "राजस्थान के अजमेर में भाजपा के दो गुटों के नेता आपस में भिड़ गए.अजमेर के मसूदा में भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी अपने चुनाव के प्रचार के लिए एक जनसभा के लिए पहुंचे थे.

इसी दौरान मंच पर मौजूद मसूदा के पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा औ भाजपा के ही एक अन्य नेता नवीन शर्मा के बीच पहले सभा संबोधित करने को लेकर विवाद हुआ और फिर दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी बिना बोले ही नाराज होकर सभा चले गए."

बैंक के बाहर कतार में बैठी मुस्लिम महिलाओं का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल



Tags:

Related Stories