फास्ट चेक
बैंक के बाहर कतार में बैठी मुस्लिम महिलाओं का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
"इन्हे मोदी का शासन नही चाहिए, पर मोदी का राशन चाहिए"
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर से है और साल भर से ज़्यादा पुराना है. हमने पाया कि जनधन खाता धारक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एक शाखा से पैसे निकालने पहुंचे थे, क्योंकि इन्हें किसी ने ख़बर दी थी कि उनके खाते में डाले गए 500 रुपये वापस निकाले जा सकते हैं. अचानक उमड़ी भीड़ को बैंक कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बाहर कतार में बिठा दिया था. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. नीचे पढ़ें
Claim : वीडियो मुस्लिम महिलाओं को राशन के लिए कतार में खड़े हुए दिखाता है
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False