
सड़क पर हिंसक भीड़ द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के मालदा में उग्रवादियों के हिंदुओं पर हमला करने के दावे से शेयर कर रहे हैं.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो नवंबर 2023 में बांग्लादेश के सिलेट में हुई एक घटना का है. इस वीडियो का पश्चिम बंगाल के मालदा की घटना से कोई संंबंध नहीं है.
गौरतलब है कि 27 मार्च 2025 को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आई. बूम से बातचीत में एक स्थानीय पत्रकार ने सांप्रदायिक झड़प की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट किया है. इसके अलावा वहां अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. स्थिति संभालने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट बंद किया गया है और धारा 144 लागू है.
इसी संदर्भ में बांग्लादेश का यह वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा का बताकर गलत दावे से वायरल है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ममता बनर्जी के ब्रिटेन में रहने के दौरान, पश्चिम बंगाल के मालदा के मोथाबारी जिले में कट्टरपंथी भीड़ द्वारा उत्पात मचाने, हिंदुओं की दुकानों पर हमला करने और संपत्तियों को जलाने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.’

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वीडियो बंगाल के मालदा का है जहां कट्टरपंथी तत्व हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. उनकी गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं, आग लगा रहे हैं. हिंदुओं यदि आत्मसम्मान के साथ बंगाल में रहना है तो ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना होगा.’
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो बांग्लादेश का है
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश के सिलेट की एक पुरानी घटना का है.
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें BNP News नाम के एक फेसबुक पेज पर 26 नवंबर 2023 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. पोस्ट के कैप्शन में बंगाली भाषा में लिखा गया, 'देखिये आज सिलेट में कैसी बंदी हुई.'
इससे संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें कई बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट (Daily Sylhet Mirror, Prothom Alo और DBC NEWS) मिलीं. इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.
Daily Sylhet Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के सिलेट (Sylhet) शहर के सुविद बाजार क्षेत्र की है.
बांग्लादेश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी दलों ने 26 नवंबर 2023 को 48 घंटे के लिए एक बंद का ऐलान किया था. शाम को करीब 7 बजे नगर के पाठानटुला क्षेत्र की ओर से बंद के समर्थन में एक मशाल जुलूस निकाला गया. इसी दौरान रात के लगभग 8:30 बजे सिलेट के सुविद बाजार क्षेत्र में वाहनों के साथ तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं.
रिपोर्ट में बताया गया कि जब यह जुलूस सुविद बाजार क्षेत्र में पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क के किनारे खड़े एक रिक्शा, सीएनजी से चलने वाले एक ऑटो रिक्शा और पाठानटुला से अंबरखाना की ओर जा रही एक एंबुलेंस में आग लगा दी और इसके साथ-साथ भारी भरकम तोड़फोड़ की.
Prothom Alo की रिपोर्ट में सुविद बाजार क्षेत्र के एक व्यवसायी जुनैद अहमद के हवाले से बताया गया कि युवकों के एक ग्रुप ने मशालें जलाकर जुलूस निकाला. इसी दौरान अचानक से सड़क पर चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. घबराकर उन्होंने भी अपनी दुकान बंद कर दी.
रिपोर्ट में सिलेट कोतवाली थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मोहम्मद अली महमूद के हवाले से लिखा गया, "तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी."
DBC NEWS की इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो को विजुअल को भी देखा जा सकता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पश्चिम बंगाल का बताने पर राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने 28 मार्च 2025 की अपनी पोस्ट में लिखा कि यह वीडियो नवंबर 2023 में बांग्लादेश के सिलेट क्षेत्र में हुई घटनाओं का है और इसका मालदा में हाल ही में हुई किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.