HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में युवती के साथ बदसलूकी कर पानी में ढकेलने का वीडियो गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती अवामी लीग के स्टूडेंट विंग छात्र लीग की नेता है और मुस्लिम समुदाय से है.

By - Shefali Srivastava | 11 Aug 2024 5:25 AM GMT

बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया में छात्र लीग की एक सदस्य का वीडियो हिंदू महिला के साथ बदसलूकी के दावे से वायरल है. वीडियो में एक युवती को कुछ महिला और पुरुष घेरकर उसका मोबाइल, पर्स छीनते नजर आ रहे हैं. साथ ही उठक-बैठक लगवाकर उसे जबरन घसीटकर पानी में फेंक रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती छात्र लीग की नेता है. छात्र लीग शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का स्टूडेंट विंग है. साथ ही युवती मुस्लिम समुदाय है.

बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बाद से स्थानीय पुलिस, अवामी लीग के नेता और उसके सहयोगियों के खिलाफ हिंसक प्रतिशोध देखने को मिल रहा है. इस दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं पर भी बर्बर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की 9 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (9 अगस्त) को राजधानी ढाका की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. बीते सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से वहां हिंदुओं के घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले किया गया. इस दौरान एक स्कूल टीचर की मौत हो गई जबकि 45 घायल हुए.

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए वेरिफाइड यूजर @ajaychauhan41 ने लिखा, 'नये बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का कोई स्थान नहीं.'


 आर्काइव लिंक

इसी तरह फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में मुसलमानों का एक समूह एक हिंदू लड़की को पकड़ लेता है, उसका अपमान करता है !

#SaveBangladeshHindus बांग्लादेश में हिंदुओं को नरसंहार से बचाएं.'


आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही पीड़िता छात्र लीग की नेता है. वह मुस्लिम समुदाय से है. साथ ही घटना ब्राह्मणबरिया तालाब के पास 7 अगस्त 2024 की है.

वायरल दावे के लिए पड़ताल के लिए हमने इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम लेकर गूगल लेंस पर सर्च किया. इस दौरान हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसके बांग्ला कैप्शन का हिंदी अनुवाद है- 'छात्र लीग नेता ब्राह्मणबरिया'

यहां से संकेत लेकर हमने बांग्ला कीवर्ड के साथ फेसबुक पर सर्च किया. इस दौरान हमें इस घटना के ब्रीफ वर्जन वीडियो समेत कई पोस्ट मिले. घटना के ब्रीफ वर्जन वाले वीडियो में छात्र लीग की नेता को कुछ लोग मारते हुए और उसके चेहरे में पीली मिर्च मलते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद उसे ब्राह्मणबरिया तालाब में गिराने की कोशिश भी की जाती है. आखिर में कुछ लोग उसे बचाते हुए एक रिक्शे में बिठाकर वहां से ले जाते हैं.

इसके कैप्शन में पीड़िता को ब्राह्मणबरिया छात्र लीग की नेता बताया गया. कुछ पोस्ट में उसे छात्र लीग का वाइस प्रेजिडेंट भी बताया.

एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, घटना 7 अगस्त 2024 की है. 


 

अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने ब्राह्मणबरिया के स्थानीय पत्रकार पीयूष कांति से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. पीयूष ने बूम को बताया, "पीड़िता हिंदू नहीं है. वह छात्र लीग से जुड़ी हुई है जो अवामी लीग का स्टूडेंट विंग है." 

इसके अलावा बूम को पीड़िता का उपजिला परिषद चुनाव के दौरान का पहचान पत्र भी मिला, जहां उसकी पोलिंग एजेंट के रूप में ड्यूटी लगी थी. यहां पर पीड़िता के नाम के साथ स्पष्ट है कि वह मुस्लिम समुदाय से है. हालांकि हम एहतियातन पीड़िता के नाम का खुलासा यहां नहीं कर रहे हैं.

Related Stories