HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

असम पुलिस ने अलग देश मांगने पर मुसलमानों को सिखाया सबक? वायरल दावे का सच ये है

बूम ने पाया वीडियो अप्रैल 2020 का है और असम से इसका कोई संबंध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 6 May 2022 2:55 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें पुलिस तमाम लोगों कों पीटती, दौड़ाती और पकड़ती दिख रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि असम के मुसलमानों ने अलग देश बनाने के लिए जुलूस निकाला था जिसके बाद असम पुलिस ने उनका ये हाल किया. 

बूम ने पाया कि ये वीडियो कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश का है. 

तीन दलित बहनों का एक साथ IAS बनने का दावा वायरल? फ़ैक्ट चेक

फ़ेसबुक पर एक यूज़र Ranjan Mishra ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'आसाम में मुसलमानों ने अलग देश बनाने के लिए जुलूस निकाला, फिर उनका हाल देखिए आसाम के मुख्यमंत्री योगी से भी दो कदम आगे हे'


फ़ेसबुक पर ये वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल है. 


ट्विटर पर भी ये वीडियो अच्छा-खासा वायरल है.  


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर सर्च किया तो barielly ki Awaaz नामक एक यूट्यूब चैनल की लिंक मिली, जिसमें वायरल वीडियो की क्लिप भी शामिल हैं. ये वीडियो 6 अप्रैल 2020 को अपलोड की गई है. 


वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, '6 अप्रैल को बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम.ने गांव के एक युवक की बुरी तरह पिटाई लगा दी. जिससे गांव के लोग भड़क गए.इस बीच घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. उसके बाद भड़की भीड़ चौकी पर पहुँच गई. उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस हमले में आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उग्र भीड़ को खदेड़ा, और मौके से महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया उपद्रव करने बालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.'

एड्स संक्रमित तरबूज़ बेचने के दावे के साथ फ़र्ज़ी पेपर कटिंग वायरल

इसके आधार पर हमने और रिपोर्ट खोजी तो 6 अप्रैल 2020 की NDTV की वीडियो रिपोर्ट मिली. 


वीडियो के अनुसार,'बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.'

 और खोजने पर पंजाब केसरी की 7 अप्रैल 2020 की इसी से संबंधित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. 


अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल

Tags:

Related Stories