
अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मैक्सिको के एक सांसद ने संसद में बहस के दौरान सत्ताधारी दल से यह कहते हुए अपने कपड़े उतार दिए कि आपको देश के भूखे, नंगे और हताश एवं बेरोज़गार लोगों को देखकर शर्म नहीं आती.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ़ोटो में देखा जा सकता है कि सिर्फ़ अंडरवियर में मौजूद एक शख्स पोडियम पर माइक के सामने खड़ा है. उस शख्स के पीछे कई लोग कुर्सी पर बैठे हुए भी देखे जा सकते हैं.
सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ अदा करने से रोके जाने पर हुआ हंगामा? फ़ैक्ट चेक
इस फ़ोटो को वायरल दावे के साथ फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है.
दिव्या रॉय नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'मेक्सिको में एक सांसद बहस के दौरान अपने कपड़े उतार कर बोलता है कि आपको मुझे नंगा देखने मे शर्म आती है लेकिन आपको देश को भूखे,नंगे, हताश,बेरोजगार लोगों को देखकर शर्म नहीं आती और जब निजी कंपनियाँ जब इस देश को लूट कर आदमी को गुलाम बना रही हैं तब यह सब देख कर #शर्म नही आती आपको..?'
श्रवण यादव नाम के यूज़र ने भी इसी तरह के दावे के साथ इस फ़ोटो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे फ़ोटो की जांच के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट डेलीमेल पर 12 दिसंबर 2013 को अपलोड की गई न्यूज रिपोर्ट में यह फ़ोटो मिली. रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको की संसद में देश के सरकारी तेल उद्योग को बाहरी निवेशकों के खोलने के लिए लाए गए बिल पर चर्चा के दौरान विरोधी दलों और सत्ता पक्ष में जमकर बहस हुई और इस दौरान वामपंथी डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशन पार्टी के सांसद एंटोनियो गार्सिया कोनेजो ने अपने कपड़े उतार दिए.
इसके बाद हमने सांसद के नाम से जुड़े कीवर्ड की मदद से कई और न्यूज़ रिपोर्ट को खोजना शुरू किया तो हमें बीबीसी की वेबसाइट पर अपलोड की गई वीडियो और टेक्स्ट रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको की संसद में विदेशी निवेशकों के लिए तेल के भंडार खोलने को लेकर लाए गए बिल पर बहस के दौरान सांसद एंटोनियो गार्सिया कोनेजो ने विरोध करते हुए अपने कपड़े उतार दिए थे. सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि "इस तरह आप देश को लूट रहे हैं. फायदा कहां है? मुझे शर्म नहीं है, आप जो कर रहे हैं वह शर्म की बात है."
बता दें कि साल 1938 में मैक्सिको की सरकार ने विदेशी तेल कंपनियों से तेल उद्योग के संचालन का ज़िम्मा वापस ले लिया था, जिसके बाद सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी पेट्रोलोस मैक्सिकनोस ही इस उद्योग का संचालन कर रही थी. लेकिन साल 2013 में मैक्सिको की सरकार ने नए एनर्जी बिल को मंजूरी देते हुए वापस से तेल उद्योग में विदेशी कंपनियों के निवेश का रास्ता खोल दिया.
एड्स संक्रमित तरबूज़ बेचने के दावे के साथ फ़र्ज़ी पेपर कटिंग वायरल
Claim : #मेक्सिको में,एक सांसद बहस के दौरान अपने कपड़े उतार कर बोलता है कि आपको मुझे नंगा देखने मे शर्म आती है लेकिन आपको देश को भूखे,नंगे, हताश,बेरोजगार लोगों को देखकर शर्म नहीं आती और जब निजी कंपनियाँ जब इस देश को लूट कर आदमी को गुलाम बना रही हैं तब यह सब देख कर #शर्म नही आती आपको..?
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : Misleading
Next Story