फैक्ट चेक

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नाम से वायरल वीडियो का सच क्या है?

वायरल पोस्ट्स के साथ किये दावे में वीडियो में दिख रहे शख्स को असम का मुख्यमंत्री बताया गया है.

By - Devesh Mishra | 3 Dec 2021 6:52 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नाम से वायरल वीडियो का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख़्स असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) हैं. वीडियो में एक शख़्स बॉलीवुड फ़िल्मों के कई दृश्य और कुछ विज्ञापनों का उदाहरण देकर कह रहा है कि बॉलीवुड में सॉफ़्ट इस्लामीकरण किया जा रहा है. वीडियो को अब तक हज़ारों बार देखा जा चुका है.

क्या अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर सपा जीती तो अयोध्या का नाम बदल दिया जायेगा?

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'असम के cm साहब का छोटा सा इंटरव्यू सुन लो देश के बारे में कुछ प्रकाश डाल रहे है।'.



Full View

फ़ेसबुक पर ये वीडियो काफ़ी वायरल है.


फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो एक जगह किनारे में Opindia नाम की एक वेबसाइट का लोगो मिला. बूम ने कुछ कीवर्ड्स गूगल सर्च किया तो इस वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें OpIndia के यूट्यूब चैनल पर मिला, इसे अगस्त 2021 में अपलोड किया गया है. वीडियो में दिख रहे शख़्स स्टैंड अप कॉमेडियन नितिन गुप्ता 'रिवाल्डो' (Nitin Gupta Rivaldo) हैं.

क्या वोट नहीं देने पर आपके अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये? फ़ैक्ट चेक

इसे ग़लत तरीक़े से असम के  मुख्यमंत्री से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. बूम ने वीडियो को पूरा देखा तो पाया कि वीडियो के 12:44 मिनट से लेकर 19:11 मिनट तक के हिस्से को काट कर के शेयर किया गया है.

Full View

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'जबरिया धर्म परिवर्तन।। एपिसोड 2 -महिलायें, शहर और मंदिर.'

बूम ने ऑपइंडिया की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर चेक किया तो पाया कि नितिन इस चैनल के लिये लगातार लिखते रहे हैं और कई मुद्दों पर वीडियो भी बनाते हैं जो वेबसाइट पर उनकी ऑथर बायलाइन के साथ मौजूद है.

वायरल वीडियो का दावा, स्टेज से भाषण दे रहा शख़्स हिमालया कंपनी का मालिक है

Tags:

Related Stories