वायरल वीडियो का दावा, स्टेज से भाषण दे रहा शख़्स हिमालया कंपनी का मालिक है
वीडियो को साम्प्रदायिक रूप से शेयर कर हिमालया कंपनी के समान न ख़रीदने की अपील की जा रही है.
Claim
ये मुसलमान *हिमालया* कम्पनी का मालिक है , वक्त है, इसके भाषण को सुनिए विचार कीजिए और सतर्क हो जाइए , आयुर्वेदिक मेडिसीन से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाता है। liv52 syrup से लेकर himalaya neem, tulsi, hand sanitizer तक. सभी ग्रुप में डालिए और ख़रीदना बंद कीजिए। खुद व खुद घुटने पर आ जाएगा। बहुत ऑप्शन्स हैं
Fact
सोशल मीडिया पर एक शख़्स का स्टेज से भाषण देता हुआ वीडियो वायरल है. वीडियो में शख़्स पतंजलि और रिलायंस कंपनी के सामान न ख़रीदने की अपील कर रहा है. इसे शेयर कर कहा जा रहा है कि ये हिमालया कंपनी का मालिक है और मुस्लिम है. बूम ने अपने फ़ैक्ट-चेक में पाया कि वीडियो में भाषण दे रहे शख़्स नाम भानु प्रताप है और वो दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद में चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन के दौरान का वीडियो है. भानु प्रताप खुद को सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता बताते हैं. बूम ने पाया कि हिमालया कंपनी के मालिक मोहम्मद मनल का निधन 1986 में हो गया था.