HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

एशिया कप 2025: अफरीदी के साथ जय शाह और अनुराग ठाकुर का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो इसी साल फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान का है.

By -  Jagriti Trisha |

15 Sept 2025 5:26 PM IST

एशिया कप के तहत भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने थीं, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेटों से हरा दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर और जय शाह एशिया कप के दौरान शाहिद अफरीदी के साथ मैच का आनंद ले रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले के दौरान अनुराग ठाकुर, जय शाह और शाहिद अफरीदी एक साथ मैच देखते हुए नजर आए थे.

एशिया कप 2025 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच UAE में खेला जा रहा है. सीरीज के छठे मैच में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में थीं जिसमें पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से शिकस्त मिली.

बता दें कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार साथ में खेल रही थीं, जिसका काफी विरोध किया गया और मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर अनुराग ठाकुर, जय शाह और शाहिद अफरीदी का एक साथ बैठकर मैच देखने वाला यह वीडियो एशिया कप के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बताकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में तीनों दर्शकदीर्घा में बैठकर हंसकर बातचीत करते दिख रहे हैं. कुछ यूजर इसके साथ लिख रहे हैं कि देशभक्ति का चूर्ण बेचने वाले के पुत्र शाहिद अफरीदी के साथ मैच देख रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला

वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें पीछे की तरफ होर्डिंग्स पर 'चैंपियंस ट्रॉफी 2025' लिखा हुआ है, जो बताता है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का वीडियो है.

वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय का है 

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'न्यूज तक' की 26 फरवरी 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंडिया-पाकिस्तान के एक मुकाबले का है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. 

23 फरवरी को हुए इस मुकाबले के दौरान आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हुई थी क्योंकि अफरीदी कई बार भारत और कश्मीर को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं.

Full View


एशिया कप के मैच से ऐसी कोई तस्वीर नहीं आई

जांच में हमें एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अनुराग ठाकुर, जय शाह और शाहिद अफरीदी के साथ बैठने से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली. हमने पाया कि भारत-पाक मैच से तीनों की ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है.



Tags:

Related Stories