समुद्री लहरों से घिरे गेटवे ऑफ इंडिया का पुराना वीडियो फिर से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 में आए चक्रवात ताउते का है, जो तब से ही इंटरनेट पर वायरल है.

भीषण तूफान के कारण समुद्र की लहरों का मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से टकराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे मुंबई में हुई हालिया बारिश के दौरान का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया का यह वीडियो मई 2021 में आए चक्रवात ताउते का है, जो तब से ही इंटरनेट पर वायरल है.
महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की 22 अगस्त की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में बारिश के कारण हुई मौतों की संख्या 36 हो गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मुंबई में 26-27 अगस्त के लिए भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने 29 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया आज का दृश्य.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इस वीडियो के कई कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें NS NOW नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 19 मई 2021 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इसके अलावा हमें एक और यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला. इन सभी वीडियो में इसे मुंबई में मई 2021 में आए तूफान (Cyclone Tauktae) के दौरान का बताया गया.
इसी से संकेत लेकर गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि मई 2021 में देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों ने चक्रवाती तूफान ताउते का सामना किया था. सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला था. ताउते के कारण मुंबई में 17 मई को 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हाई टाइड के वीडियो सामने आए थे.
आजतक ने 18 मई 2021 की अपनी रिपोर्ट में ताउते की वजह से महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत और 9 घायल होने को रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट में लिखा गया कि इस आपदा से निपटने के लिए राहत-बचाव कार्य के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमें और पूरे राज्य के विभिन्न हिस्सों में 12 टीमें तैनात की गई थीं. न्यूज18, इंडिया टुडे और टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया.
इसके अलावा हमें तूफान ताउते के गेटवे ऑफ इंडिया वाले ऐसे कई वीडियो (यहां, यहां और यहां) मिले जो वायरल वीडियो से काफी हद तक मिलते-जुलते नजर आते हैं.


