चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर अफगानिस्तान में जश्न के दावे से पुरानी क्लिप वायरल
बूम ने पाया कि यह चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद के जश्न का वीडियो है.
दावा: वीडियो में देखा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीतने पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भव्य जश्न मनाया गया.
सच: वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह 26 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मनाए गए जश्न का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई: वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हम उसपर मेंशन Zekria Zeer नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पहुंचे. वहां इससे संबंधित दो वीडियो मौजूद थे, जिन्हें 27 फरवरी को शेयर किया गया था, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को हुआ था. इससे साफ था कि भारत की जीत के पहले से वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है.
इसके कैप्शन में Zekria Zeer ने इसे अफगानिस्तान के जलालाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद मनाए गए जश्न का वीडियो बताया था. पुष्टि के लिए बूम ने अफगानिस्तान के इस क्रिएटर Zekria Zeer से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बूम से इसकी पुष्टि की कि यह वीडियो अफगानिस्तान के जलालाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद रिकॉर्ड किया था.
इसके अलावा, वायरल वीडियो के फैंस के टीवी देखने वाले एक दृश्य में स्क्रीन पर अफगानिस्तान और इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड देखा जा सकता है. यह तथ्य इस ओर ही इशारा करता है कि यह अफगानिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान का वीडियो है.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें.