बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का एक वीडियो, जिसमें वो रेडियो मिर्ची एफ़एम के रेडियो जॉकी (RJ) को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए इंटरनेट यूज़र्स अर्जुन कपूर पर निशाना साधते हुए उन्हें घमंडी बता रहे हैं. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये आरजे बॉलीवुड हस्तियों का प्रमोशन करते हैं और उनसे ही थप्पड़ खाते हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2016 का है और अप्रैल फ़ूल डे प्रैंक है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता अर्जुन कपूर से रेडियो जॉकी सवाल पूछता है कि क्या मार्केट में कैरेक्टर ख़त्म हो गए हैं जो आजकल वो लड़कियों के कैरेक्टर कर रहे हैं? जिसके बाद अर्जुन कपूर सवाल पर भड़क जाते हैं और आरजे को थप्पड़ मार देते हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर गुस्से में कैमरा बंद करने को भी कहते नज़र आते हैं.
'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर वायरल हो रही आमिर खान की यह तस्वीर पुरानी है
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से 'बॉयकॉट बॉलीवुड' और बॉलीवुड फ़िल्मों का बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है. बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बॉयकॉट ट्रेंड पर तीख़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अर्जुन को काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वायरल वीडियो को इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "कुछ हम जलील कुछ उनकी जलालत, कुछ तो काम आई। उनके लिए बगावत और हमारी बुजदिली काम आई। "और बुलाओ इन भाँडो को , इनका ही प्रोमोशन करते हो और इनसे ही थप्पड़ खाते हो यही औकात रह गयी हैं अब तुम्हारी "....दिल्ली की वीर भूमि से."
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
वायरल वीडियो में दिख रहे वर्दीधारी जवान के शहादत की झूठी ख़बर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो खोजा तो हमें इसकी असल कहानी रेडियो मिर्ची के आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिर्ची प्लस पर 29 मार्च 2016 को अपलोड किये गए एक वीडियो में मिली.
'ख़ुलासा | अर्जुन कपूर ने मिर्ची आरजे अर्पित को थप्पड़ क्यों मारा?' टाइटल वाले इस वीडियो की शुरुआत में आरजे को थप्पड़ मारते अर्जुन कपूर के उसी हिस्से को देखा जा सकता है जो अभी वायरल हो रहा है.
आगे वीडियो में थप्पड़ खाने वाला आरजे हंसते हुए सामने आकर कहता है कि यह अप्रैल फ़ूल डे प्रैंक था. और बताता है कि अर्जुन कपूर कि फ़िल्म 'की एंड का' 1 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. आगे वीडियो में दोनों मस्ती करते नज़र आते हैं.
अर्जुन कपूर और करीना कपूर अभिनीत फ़िल्म 'की एंड का' 1 अप्रैल 2016 को रिलीज़ हुई थी.
बूम ने वीडियो में अर्जुन कपूर के साथ नज़र आने वाले आरजे अर्पित से संपर्क किया है. उनकी प्रतिक्रिया मिलते ही हम उसे रिपोर्ट में अपडेट कर देंगे.
नहीं, पठान के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान ने नहीं फोड़ी दही हांडी