'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर वायरल हो रही आमिर खान की यह तस्वीर पुरानी है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2017 की है जब आमिर खान वड़ोदरा में नवरात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे और आरती की थी.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को हाथ में आरती की थाली पकड़े दिखाती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है. वायरल तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि अपनी फ़िल्म 'पीके' में हिन्दू-देवताओं को मज़ाक का पात्र बनाने वाले आमिर खान अब 'लाल सिंह चड्ढा' का पूर्ण बहिष्कार होने के बाद पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2017 की है जब आमिर खान वड़ोदरा में एक नवरात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे और दुर्गा माता की आरती की थी.
'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म को देश भर में कई दक्षिणपंथी समूहों द्वारा बहिष्कार के आह्वान का सामना करना पड़ा है. आमिर खान को उनके पुराने कथित बयानों को लेकर 'हिंदू विरोधी' के रूप में प्रचारित किया गया है. 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी. और इसका श्रेय दक्षिणपंथी समूह ले रहे हैं. वायरल तस्वीर को इसी पृष्टभूमि में शेयर किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी फ़िल्म के बुरा प्रदर्शन करने पर पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं.
'पठान' फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ खान के नाम से ट्वीट का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में दावा किया कि "यह तो #PK मूवी मैं हिंदू देवी देवताओं का मजाक दिखा रहा था. पूजा पाठ करना बेकार हैं मंदिरों मैं गंदा धंधा होता हैं #भगवान पर दूध - जल चढ़ना व्यर्थ है. अब क्या हुआ #लाल_सिंह_चड्ढा का पुरू तरह वहिष्कार होने के बाद हाथ मैं पूजा की थाली आ गई!"
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी तरह फ़ेसबुक पर भी इस तस्वीर को काफ़ी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट यहां देखें.
नहीं, पठान के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान ने नहीं फोड़ी दही हांडी
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह हमें पिंकविला की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक़, आमिर खान वड़ोदरा में दुर्गा पूजा के मौक़े पर आरती करते नज़र आये थे.
हमें 25 सितंबर 2017 को प्रकाशित डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में भी आमिर खान को आरती उतारते दिखाती तस्वीर मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान ने वडोदरा नवरात्रि उत्सव में हिस्सा लिया जहां उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रचार भी किया.
रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने ट्विटर पर इसी कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया था. हालांकि, अब वो ट्वीट मौजूद नहीं है.
जांच के दौरान हमें बॉलीवुड हंगामा की वेबसाइट पर वडोदरा नवरात्रि उत्सव में हिस्सा लेते आमिर खान की कई तस्वीरें मिलीं जिनमें आमिर खान लोगों के साथ आरती में शामिल होते, और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते देखा जा सकता है.
हमें वड़ोदरा नवरात्रि उत्सव का एक वीडियो भी मिला जिसमें 1 घंटा 26 मिनट की समयावधि पर आमिर खान को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो यहां देखें.
पिछले हफ़्ते फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल रहे वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक