नॉएडा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस के ट्विटर हैंडल के हवाले से एक ट्वीट के ज़रिये आज कहा गया की एशिया न्यूज़ इंटरनेशनल (ए.एन.आई) उत्तर प्रदेश - ऐ.एन.आई का एक हैंडल - ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस के एक अफ़सर को मिसक्वोट किया है |
सोमवार रात को ए.एन.आई. (यू.पी) न्यूज़ ने इंग्लिश में ट्वीट किया था "सेक्टर 5 हरोला, नॉएडा के जो लोग तबलीग़ी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।" ए.एन.आय. (यू.पी) ने इस बयान को गौतम बुद्ध नगर के डी.सी.पी. संकल्प शर्मा को एट्रीब्यूट किया था | ट्वीट के आर्काइव्ड वर्शन को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
न्यूज़ एजेंसी के इस ट्वीट को क्वोट ट्वीट करते हुए डी.सी.पी नॉएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल ने कहा: जो लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे उन्हें प्रक्रिया के मुताबिक क्वारंटाइन किया है। इसमें तबलीग़ी जमात का उल्लेख कहीं नहीं है । आप मिसक्वोट कर रहे हैं तथा फ़र्ज़ी खबर फैला रहे हैं।
हालांकि ऐ.एन.आई ने एक ट्वीट द्वारा बाद में भूल सुधार किया मगर सोशल मीडिया पर तब तक कई लोगो ने इस फ़र्ज़ी खबर को शेयर कर दिया था |
ये भी पढ़ें जी नहीं, ये मुस्लिम युवक 'बर्तन चाट कर' कोरोना वायरस नहीं फ़ैला रहें हैं
मार्च के महीने में दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीग़ी जमात के मरकज़ में हिस्सा लेने के बाद उसके कईं सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव टेस्ट हुए थे । तब से जमात पर वायरस फ़ैलाने के कई आरोप लगाए गए हैं । इससे जोड़कर फ़र्ज़ी ख़बरें भी फ़ैलाई गई हैं ।
तबलीग़ी जमात का ये मरकज़ ऐसे समय पर हुआ था जब सरकार द्वारा लोगों को बड़ी तादात में जमा होने से मना किया गया था । मरकज़ के ख़त्म होने कुछ दिनों बाद ही देश-व्यापी लॉक डाउन का आर्डर लागू हुआ था |
ये भी पढ़ें क्या यह मुस्लिम व्यक्ति ब्रेड स्लाइसेस पर थूक रहा है? जी नहीं, ये दावा फ़र्ज़ी है
ये फ़र्ज़ी ख़बरें ऐसे समय पर वायरल हो रही हैं जब देश भर में मुसलमानों को कोरोनावायरस फ़ैलाने से गलत ढंग से जोड़ा जा रहा है। मुसलमान बर्तन चाट कर या थूक कर नावेल कोरोनावायरस फ़ैला रहे हैं, ऐसी कईं फ़र्ज़ी ख़बरें बूम पहले भी ख़ारिज कर चूका है |
पढ़ें कोरोनावायरस पर बूम के लाइव अपडेट्स