HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

भारतीय देशभक्ति गाने के साथ वायरल 'अमेरिका गॉट टैलेंट' शो का वीडियो एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल डांस वीडियो में भारतीय देशभक्ति गीत को अलग से जोड़ा गया है.

By - Sachin Baghel | 19 Jan 2023 11:05 AM GMT

सोशल मीडिया पर अमेरिकी टीवी कार्यक्रम का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय देशभक्ति गाने पर कलाकार डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानते हुए शेयर कर रहे हैं. वीडियो को मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मोहन यादव ने भी शेयर किया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल डांस वीडियो में भारतीय देशभक्ति गीत को अलग से जोड़ा गया है.

रूसी हेलिकॉप्टर क्रैश का पुराना वीडियो हालिया यूक्रेन हादसे से जोड़कर वायरल

फ़ेसबुक पर बीजेपी नेता मोहन यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'अमेरिका के एक टेलेन्ट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर दिल को धड़का देने वाला अति सुंदर नृत्य, रोंगटे खड़े हो जायेंगे'. 

फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ यह वीडियो बेहद वायरल है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है. 

यह वीडियो ट्विटर पर भी खूब वायरल है. 

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'टॉप टैलेंट किड्स' नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के हू-ब-हू लम्बे वर्जन का वीडियो मिला है. 28 जून 2018 को अपलोडेड इस वीडियो के बैकग्राउंड में भारतीय देश भक्ति गीत के स्थान पर दूसरा गीत बज रहा है. 

Full View

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि अमेरिकी कार्यक्रम ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ शो की होस्ट टायरा बैंक्स ने इस एक्ट के लिए ऑस्ट्रियाई एक्रोबेटिक डांस ट्रूप ज़ुरकरोह (Zurcaroh) को सीजन 13 का पहला 'गोल्डन बजर' अवार्ड प्रदान किया. इस एक्ट में छोटे बच्चों से लेकर वयस्कों तक की उम्र के सभी डांसर्स ने अपने संतुलित करतब, लयबद्ध नृत्य और हवाई कलाबाजी का प्रदर्शन किया है. 

यही वीडियो बूम को दो अन्य चैनल्स पर भी मिला. कहीं पर भी बैकग्राउंड में भारतीय देशभक्ति गीत नहीं बज रहा था. 

आगे हम ज़ुरकरोह (Zurcaroh) के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो के कई छोटे-छोटे हिस्से देख सकते हैं. किसी भी वीडियो में भारतीय देशभक्ति गीत नहीं बज रहा है.

'अमेरिका गोट टैलेंट' की आधिकरिक वेबसाइट के अनुसार इस एक्रोबैटिक ग्रुप ज़ुरकोराह की स्थापना सन 2009 में ब्राज़ील के पीटरसन दा क्रूज़ होरा द्वारा की गई है.

अंत में बूम ने वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे गीत को लेकर पड़ताल की तो मालूम चला 'जय हो इंडिया' नाम से विकी पारेख ने बनाया है. इस गीत को बाबुल सुप्रियो एवं अनु मलिक ने अपनी आवाज़ दी है.

Full View

100 डॉलर के अमेरिकी नोट पर छपी बी आर आम्बेडकर की तस्वीर एडिटेड है

Tags:

America

Related Stories