100 डॉलर के अमेरिकी नोट पर छपी बी आर आम्बेडकर की तस्वीर एडिटेड है
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि अमेरिका के 100 डॉलर के करेंसी नोट पर सिर्फ़ वहाँ के संस्थापक महापुरुष बेंजामिन फ़्रैंकलिन की फ़ोटो छपी है.
सोशल मीडिया पर सौ डॉलर का अमेरिकी नोट (करेंसी) जिसपर डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर छपी है, खूब वायरल है. तस्वीर को असल मानकर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स कह रहे है कि नोट पर आंबेडकर की तस्वीर छापने का काम भारत नहीं कर पाया लेकिन अमेरिका ने कर दिखाया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. अमेरिकन करेंसी पर कभी भी डॉ. आंबेडकर की तस्वीर नहीं छापी गयी है.
NDTV ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,'जय भीम जय भारत जय मूलनिवासी जय संविधान!!!'
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को अन्य लोगों ने भी शेयर किया है जिसे यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी इस तस्वीर को संदिग्ध मानते हुए शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले अमेरिकी करेंसी की प्रिंटिंग से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट खंगाली लेकिन वायरल तस्वीर के समान कोई करेंसी नोट नहीं मिला.
आगे सर्च करने पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फेडरल रिजर्व बैंक वर्तमान में $1, $2, $5, $10, $20, $50 और $100 नोट जारी करता है. अमेरिकी करेंसी की छपाई से जुड़े "ब्यूरो ऑफ एनग्रेविंग एंड प्रिंटिंग" के मुताबिक अब तक 100 डॉलर के नोटों की चार सीरीज जारी की जा चुकी हैं. "ब्यूरो ऑफ एनग्रेविंग एंड प्रिंटिंग" अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अंतर्गत आता है.
वेबसाइट के अनुसार 100 डॉलर के करेंसी नोट का मुद्रण (छपना) फ़ेडरल रिज़र्व के तहत पहली बार 1914 में शुरू हुआ था. उस वक्त के नोट में बेंजामिन फ्रैंकलिन की फ़ोटो है. बेंजामिन फ्रैंकलिन अमेरिका के फ़ाउंडिंग फादर माने जाते हैं. इस नोट में 1929 में बदलाव किया गया लेकिन बेंजामिन फ्रैंकलिन की फ़ोटो यथावत बनी रही.
100 डॉलर के करेंसी नोट में इसके बाद 1990, 1996 और 2013 में कई छोटे बड़े बदलाव किये गए लेकिन नोट पर बेंजामिन फ्रैंकलिन की तस्वीर सदैव बनी रही. समय-समय पर किये गए बदलावों को यहाँ देखा जा सकता है.
वैज्ञानिक, आविष्कारक, अमेरिका के संस्थापकों में से एक, अमेरिका की स्वतंत्रता की घोषणा के प्रारूपक और हस्ताक्षरकर्ता बेंजामिन फ़्रैंकलिन का अमेरिकी इतिहास में एक अलग स्थान है. 100 डॉलर के करेंसी नोट पर बेंजामिन फ्रैंकलिन के अलावा कभी किसी अन्य अमेरिकी अथवा बाहरी व्यक्ति की तस्वीर नहीं छापी गयी है. इसका आशय है कि वायरल नोट पर डॉ. आम्बेडकर की तस्वीर एडिट कर जोड़ी गयी है.
अधिकांश अमेरिकी करेंसी नोटों पर वहाँ के अलग-अलग राष्ट्रपति की फ़ोटो ही छपी हैं. बेंजामिन फ़्रैंकलिन और अलेक्ज़ेंडर हेमिल्टन ही सिर्फ़ ऐसे दो व्यक्ति हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हुए हैं लेकिन उनकी फ़ोटो अमेरिकी करेंसी नोटों पर छपी हैं. बेंजामिन फ़्रैंकलिन की 100 डॉलर के नोट पर एवं अलेक्ज़ेंडर हेमिल्टन की 10 डॉलर के नोट पर फोटो है.
नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे से जोड़कर सालों पुराने कई फ़ोटोज हुए वायरल