सोशल मीडिया पर अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन का एक पुराना वीडियो वायरल है, जिसमें वह एक इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना कर रही हैं.
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मैरी मिलबेन व्हाइट हाउस की वरिष्ठ कर्मचारी हैं. साथ ही यूजर्स इसे राहुल गांधी के हालिया अमेरिकी दौरे से भी जोड़ रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. मैरी मिलबेन एक अमेरिकी गायिका हैं, जो अक्सर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती रहती हैं. मिलबेन व्हाइट हाउस में काम नहीं करती हैं.
वायरल वीडियो में मिलबेन को कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं राहुल गांधी को नहीं जानती, इसलिए मैं ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, जो निर्दयी हो. लेकिन उनके कुछ भाषणों और उनकी महत्वाकांक्षाओं से संबंधित विचारों को सुनने के बाद मुझे लगता है किसी भी देश में किसी भी नागरिक को ऐसे नेता को वोट देना काफी कठिन काम है जो अपने देश के बारे में अच्छी बातें नहीं करता हो."
वीडियो में आगे सुना जा सकता है, "मैंने पाया कि इस सज्जन द्वारा की गई बहुत सी टिप्पणियों में उन्होंने अपने देश के बारे में नकारात्मक बातें ही की हैं. मुझे लगता है कि एक महान नेता की पहचान, अपनी विरासत के मूल्य को पहचानना है, अपने देश के मूल्य को पहचानना है. इसलिए मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में इतने प्रिय हैं और वह दुनिया में भी इतने प्रिय हैं." (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर गए थे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना था. राहुल अपनी यात्रा के दौरान कई अमेरिकी नेताओं से मुलाकात भी की थी.
इसके अलावा राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी स्थित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की थी. यहां आरक्षण को लेकर राहुल के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने आलोचना की थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते बीजेपी से जुड़े मनीष कश्यप ने लिखा, 'व्हाइट हाउस में काम करने वाली मैरी बिलमेन का कहना है कि मैंने राहुल के कई स्पीच को सुना. मुझे यह सोच कर हैरानी होती है कि भारत के कुछ लोग राहुल को भी वोट देते हैं जो अपने ही देश के बारे में अच्छा नहीं बोलता है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मैरी मिलबेन अमेरिका में रहने वाली एक गायिका हैं और वह व्हाइट हाउस में वरिष्ठ कर्मचारी नहीं हैं.
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान बूम ने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और राहुल गांधी की आलोचना करते हुए मिलबेन के इंटरव्यू पहले भी वायरल हो चुके हैं. वायरल वीडियो जून 2023 के एक इंटरव्यू की क्लिप है. हमें पूरा इंटरव्यू 'द न्यू इंडियन' के यूट्यूब चैनल पर मिला जहां 18 मिनट से वायरल क्लिप शुरू होता है.
इसके अलावा मिलबेन ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर 2023 का इंटरव्यू पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की हालिया अमेरिकी यात्रा की आलोचना की थी.
बता दें कि मिलबेन शुरू से ही मोदी समर्थक रही हैं और मोदी सरकार के फैसलों की हमेशा प्रशंसा करती हैं. जून 2024 में उन्होंने एक्स पर लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए सबसे अच्छे नेता हैं. उन्हें भगवान और भारत के लोगों ने चुना है."
व्हाइट हाउस की कर्मचारी होने का खंडन
मिलबेन ने एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए स्वयं इस दावे का खंडन किया कि वह व्हाइट हाउस में काम नहीं करती हैं. उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा व्हाइट हाउस में 'प्रेसिडेंशियल अपॉइंटमेंट' मिला था. उन्होंने कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों के सामने परफॉर्म किया है.
बता दें कि मिलबेन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी समर्थक हैं और उन्होंने जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में अमेरिकी राष्ट्रगान भी गाया था.