सोशल मीडिया पर एक तस्वीर कई अलग अलग भ्रामक कैप्शन के साथ इस समय वायरल है. तस्वीर News इंडिया 1 नाम के एक टीवी चैनल के थम्बनेल की है. इस थम्बनेल में ये कहा जा रहा है कि देश में पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलात्कारी को गोली मारी है.
इसे ट्विटर और फ़ेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस फ़ोटो के साथ तमाम साम्प्रदायिक और अतिवादी बातें भी फ़ेसबुक पर लिखी जा रही हैं. साथ ही इस एनकाउण्टर को अंजाम देने वाले रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को भी खूब धन्यवाद दिया जा रहा है. खबर के अनुसार रेप का आरोपी, जिसका एनकाउंटर किया गया हैं मुहम्मद नाज़िल है.
पाकिस्तान का पुराना वीडियो भारत में ग़लत दावे के साथ वायरल
एक फ़ेसबुक पेज Brijesh Singh youth brigade से इस फ़ोटो को शेयर कर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ाई की गयी है.
एक ट्विटर यूज़र @Sam_Mahakal ने बिल्कुल यही तस्वीर शेयर की है.
हमें सोशल मीडिया पर बिल्कुल इसी कैप्शन के साथ ढ़ेर सारी पोस्ट मिलीं जिनमें राजनीतिक रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर इस एनकाउंटर के लिये उनकी तारीफ़ की जा रही है.
फ़ैक्ट चेक
इस वायरल थम्बनेल और इसके साथ सोशल मीडिया पर दिये जा रहे कैप्शन को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये घटना उत्तर प्रदेश में हाल फ़िलहाल की है.
हालांकि जब हमने इसका फ़ैक्ट चेक किया तो पाया कि ये साल 2019 की घटना है. टाइम्स नाउ की एक ख़बर के मुताबिक़ 7 मई 2019 को यूपी के रामपुर में एक 6 साल की बच्ची ग़ायब हो गई. बाद में बच्ची का अधजला शव बरामद हुआ. जाँच में पता चला कि इस पूरे घटना आरोपी मुहम्मद नाज़िल नाम का व्यक्ति है. पुलिस से गिरफ़्तारी के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमे नाज़िल को कई गोलियाँ लगीं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती भी कराया गया.
क्या रैली में सेना के जवानों ने लगाए बीजेपी-आरएसएस विरोधी नारे? फ़ैक्ट चेक
स्पीड ब्रेकर निर्माण की बधाई देते हुए केजरीवाल के पोस्टर का सच क्या है?
Nation One नाम के एक यूट्यूब चैनल पर हमें इस घटना का एक वीडियो भी मिला जो 23 जून 2019 को अपलोड किया गया है. इसमें खुद एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ़्तारी के दौरान मुठभेड़ हो गई थी इसलिये उसके पैर में गोली मारनी पड़ी.
इस एनकाउण्टर के शर्मा की खूब वाह वाही हुई थी. लेकिन इस तस्वीर और घटना का अभी की मौजूदा हालात से कोई लेना देना नहीं है.