बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के दावे से एक पुरानी घटना का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि जून 2025 में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अहमद अली नाम के एक रिटायर्ड कम्युनिटी मेडिकल ऑफिसर की पिटाई की गई थी और उन्हें चप्पलों की माला पहना दी गई थी.

Claim
बांग्लादेश में एक बुजुर्ग शख्स को चप्पलों की माला पहनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वहां एक सेवानिवृत्त हिंदू शिक्षक की विदाई पर उसका अपमान किया गया.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश, सेवानिवृत्त हिंदू शिक्षक की विदाई,’
FactCheck
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह घटना बांग्लादेश के बालियाकांदी की है. जून 2025 में एक रिटायर्ड मेडिकल अधिकारी अहमद अली की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते लोगों ने पिटाई की थी और चप्पलों की माला पहनाई थी.
गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की पुष्टि करने वाली बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट Dhaka Times और Kaler Kantho की रिपोर्ट मिलीं, जिसमें बताया गया कि राजबारी जिले के बालियाकांदी में अहमद अली नाम के एक रिटायर्ड कम्युनिटी मेडिकल ऑफिसर से नाराज लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी और उनको चप्पलों की माला पहना दी थी. अली पर आरोप था कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर की प्रेस विंग फैक्ट्स ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से इस वायरल झूठे दावे का खंडन किया था. यह वीडियो इससे पहले भी जुलाई 2025 में वायरल हुआ था, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.


