फैक्ट चेक

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

वीडियो को शूट करने वाली क्रू मेंबर यशस्वी शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि वह सुरक्षित हैं.

By -  Jagriti Trisha |

17 Jun 2025 5:54 PM IST

Fact Check on Last video of crew members claim

सोशल मीडिया पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर के आखिरी वीडियो के दावे से एक क्लिप वायरल हो रही है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो को केबिन क्रू यशस्वी शर्मा ने अहमदाबाद हादसे से तीन पहले 9 जून 2025 को शेयर किया था. यशस्वी ने इंस्टाग्राम पर वायरल दावे का खंडन करते हुए अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है.

बीते 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में एयर इंडिया की तरफ से 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई जिसमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे. हादसे में एक मात्र जिंदा बचे यात्री का इलाज चल रहा है. वहीं हादसे वाली जगह भी कई लोगों की जान गई है जिसका आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है.

क्या है वायरल?

इसी बीच फेसबुक पर यूजर कुछ फ्लाइट अटेंडेंट का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 12 क्रू मेंबर का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)

एक्स पर यूजर इसे उन 12 क्रू मेंबर का आखिरी वीडियो बता रहे हैं. (आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला:

फैक्ट चेक में हमने पाया कि यह विमान हादसे में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर का वीडियो नहीं है.

 1. वीडियो प्लेन क्रैश के तीन दिन पहले पोस्ट किया गया था

जांच के दौरान हमें यशस्वी शर्मा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 जून 2025 को पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. यशस्वी के फेसबुक अकाउंट पर भी 9 जून को शेयर किया गया यह वीडियो मौजूद है. इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो 12 जून 2025 को हुई विमान दुर्घटना से पहले का है. 

 2. क्रू मेंबर सुरक्षित हैं

13 जून को यशस्वी ने मूल वीडियो के कमेंट सेक्शन में घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बताया था कि वे सुरक्षित हैं और अभी मुंबई में हैं.



 3. वायरल दावे का खंडन

वीडियो वायरल होने के बाद यशस्वी शर्मा ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इसके साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया. उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट की रिपोर्ट की अपील करते हुए लिखा, "हमारे परिवार को कैसा लगेगा अगर वे देखेंगे कि हम जीवित नहीं हैं."

वीडियो की अधिक जानकारी के लिए हमने यशस्वी से भी संपर्क करने की कोशिश की जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा. यशस्वी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि वह बतौर फ्लाइट अटेंडेंट एयर इंडिया के लिए काम करती हैं.

 4. कौन थे वह 12 क्रू मेंबर 

12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर में पायलट सुमीत सभरवाल, को-पायलट क्लाइव कुंदर, फ्लाइट अटेंडेंट दीपक पाठक, साइनीता चक्रवर्ती, मैथिली मोरेश्वर पाटिल, रोशनी सोनघरे, नगांथोई शर्मा, पर्णा महादिक, लामनुनथेम सिंगसन, इरफान शेख, मनीषा थापा और श्रद्धा धवन शामिल हैं.

निष्कर्ष

हमारी पड़ताल में साफ है कि यह वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर का नहीं है.



Tags:

Related Stories