बीजे मेडिकल कॉलेज पर विमान गिरने के CCTV फुटेज के दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि यह वीडियो लेबनान के टॉल शहर में स्थित शेख राघेब हार्ब यूनिवर्सिटी अस्पताल में इस साल फरवरी में हुए विस्फोट का है.

अहमदाबाद के एयर इंडिया विमान हादसे से जोड़कर लेबनान में हुए एक धमाके का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से विमान के टकराने का दृश्य है.
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो दरअसल लेबनान के टॉल शहर में स्थित शेख राघेब हार्ब यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में फरवरी 2025 में हुए एक धमाके की रिकॉर्डिंग है.
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, 12 जून 2025 को टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद अहमदाबाद स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल ब्लॉक से टकरा गई थी. इस हादसे में मेस बिल्डिंग में लंच कर रहे MBBS के चार छात्रों की मौत हो गई थी.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह CCTV फुटेज 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग का है, किस तरह से तबाही मची थी.' आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
यह वीडियो लेबनान के टॉल शहर में स्थित एक अस्पताल में हुए धमाके का है.
फरवरी में अस्पताल ने पोस्ट किया था वीडियो
वीडियो के नीचे बाएं कोने में 'SRHUH' नाम का वॉटरमार्क दिखाई देता है. कीवर्ड सर्च से पता चला कि यह लेबनान के टॉल शहर में स्थित "Sheikh Ragheb Harb University Hospital" का शॉर्ट नेम है. हमें अस्पताल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 फरवरी, 2025 को पोस्ट किया गया वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला.
SRHUH धमाके पर न्यूज रिपोर्ट
अरबी भाषा में किए गए कीवर्ड सर्च से हमें एक ढाई मिनट लंबा वीडियो मिला, जिसे फिलिस्तीन आधारित न्यूज एजेंसी Quds News Network ने प्रसारित किया है. यह वीडियो 6 फरवरी, 2025 को पोस्ट किया गया है, जिसमें अस्पताल परिसर को हुए भारी नुकसान को दिखाया गया है, कई हिस्से मलबे में तब्दील हो गए हैं. रिपोर्ट की अरबी हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है, 'लेबनान पर हमले के दौरान टॉल शहर में स्थित शेख राघेब हार्ब अस्पताल पर बमबारी को दिखाता फुटेज.'