फैक्ट चेक: अल्लाह-हू-अकबर बोलते यात्रियों का वीडियो अहमदाबाद विमान हादसे का नहीं है
बूम ने पाया कि फ्लाइट के अंदर 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलते यात्रियों का यह वीडियो सितंबर 2024 का अल्जीरिया का है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले विमान के अंदर का मंजर है. वीडियो में प्लेन के अंदर बैठे लोग 'अल्लाह-हू-अकबर' बोलते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह सितंबर 2024 का अल्जीरियाई एयरलाइन एयर एल्जीरी ( Air Algerie ) के विमान का दृश्य है. राजधानी अल्जीयर्स से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद इसे सुरक्षित वापस अल्जीयर्स हवाई अड्डे पर उतार दिया गया था.
अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, 12 जून 2025 को टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों के मौत की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर विमान में अल्लाह-हू-अकबर के नारे वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि अहमदाबाद हादसे के पहले प्लेन के अंदर सबके लिए दुआ मांगी जा रही थी. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें पता चला कि यह वीडियो पुराना है और किसी अन्य घटना से संबंधित है. वायरल वीडियो में सीट का कलर ब्लू दिख रहा है जबकि एयर इंडिया के सीट का रंग लाल होता है.
1. वीडियो सितंबर 2024 का है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें Info Trafic Algérie नाम के फेसबुक पेज पर हमें 23 सितंबर 2024 का शेयर किया गया यही वीडियो मिला.
इसके अरबी कैप्शन के मुताबिक, अल्जीयर्स और इस्तांबुल के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट AH3018 में तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही उसे अल्जीयर्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया.
2. यह एक अल्जीरियाई विमान था
आगे रिवर्स इमेज सर्च और अरबी में संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर एल्जीरी एयरलाइन की फ्लाइट संख्या AH3018 ने 22 सितंबर 2024 की रात 11:02 बजे अल्जीयर्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरी थी. तब इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद घबराए यात्रियों का यह वीडियो सामने आया था.
हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और यात्रियों के लिए अगले दिन वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई. इस घटना से संबंधित कई अरबी न्यूज रिपोर्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखी जा सकती हैं. ज्यादातर रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मेल खाते विजुअल मौजूद हैं.
न्यूज आउटलेट अलजजीरा (इजिप्ट) के फेसबुक पेज पर इस घटना का एक और वीडियो भी देखा जा सकता है, जिसमें यात्री अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते नजर आ रहे हैं.
3. विमान हादसे से पहले का कोई वेरिफाइड वीडियो नहीं आया
पड़ताल में हमने यह भी पाया कि एयर इंडिया विमान हादसे से पहले की स्थिति को दिखाने वाला कोई वेरिफाइड वीडियो सामने नहीं आया है.
निष्कर्ष:
हमारी जांच में साफ है कि अहमदबाद में हुए हालिया प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है. यह अल्जीरिया से इस्तांबुल जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद घबराए यात्रियों की स्थिति दिखाता है.