सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन दूल्हे की उम्र ज्यादा होने के कारण उससे शादी करने से मना कर देती है. इस दौरान उसे वहां मौजूद लोग काफ़ी समझाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वह नहीं मानती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
लेकिन बूम ने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, क्योंकि इसमें मौजूद कलाकार कई और नाटकीय वीडियो में मौजूद हैं.
फ़्रांस में जलवायु प्रदर्शनकारियों को घसीटे जाने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया गया है. वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "ये तो सोच लिया कि नाक कट जायेगी, पर ये नहीं सोचा कि क्या इसके साथ लड़की की ज़िंदगी भी कट जायेगी".
फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल वीडियो वाले अन्य पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पिछले दिनों एक ऐसे ही वीडियो की पड़ताल की थी, जिसमें एक युवक ने शादी के स्टेज पर चढ़कर दूल्हे की मौजूदगी में दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया था. हमने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड पाया था. जब हमने वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे कलाकार का मिलान उक्त स्क्रिप्टेड वीडियो से किया तो पाया कि दोनों में दिख रहे कलाकार एक ही हैं. आप इसे नीचे मौजूद फ़ोटो से समझ सकते हैं.
चूंकि पहले हमारी जांच में साबित हुआ स्क्रिप्टेड वीडियो की तरह का ही एक वीडियो दिव्या विक्रम नाम के फ़ेसबुक पेज से अपलोड किया गया था. इसलिए हमने उस पेज को खंगाला तो पाया कि इस पेज पर मौजूद कई वीडियो में उन कलाकारों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
हालांकि हमने वायरल वीडियो को दिव्या विक्रम नाम के पेज पर भी ख़ोजने की कोशिश की, लेकिन हमें यह वीडियो नहीं मिला. लेकिन हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य किसी वास्तविक घटना के नहीं हैं, बल्कि यह कलाकारों द्वारा तैयार किया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो वायरल करने से मकसद से बनाया गया है.
हमने इसी साल मार्च महीने में ऐसे ही एक वीडियो की पड़ताल के दौरान इस पेज को चलाने वाले विक्रम मिश्रा से संपर्क किया था. विक्रम मिश्रा 'दिव्या विक्रम' के अलावा अपने नाम से भी एक पेज चलते हैं. बूम के साथ बातचीत में विक्रम मिश्रा ने बताया था कि "इन पेजों पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड हैं". साथ ही उन्होंने यह दावा किया था कि "ये वीडियो सामजिक संदेश फ़ैलाने के मकसद से तैयार किए जाते हैं".
हालांकि इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल होने के बावजूद इन्हें बनाने वाले सोशल मीडिया पेजों ने कभी वीडियो में दर्शकों के लिए यह डिस्क्लेमर नहीं जोड़ा है कि इसमें दिखाए जा रहे दृश्य स्क्रिप्टेड हैं.
2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के दावे से एबीपी न्यूज़ का एडिटेड वीडियो वायरल