2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के दावे से एबीपी न्यूज़ का एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एबीपी न्यूज़ के द्वारा 2016 में चलाई गई एक ख़बर का है, जिसमें उन्होंने इस अफ़वाह की पड़ताल की थी.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का लोगो लगा एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें आने वाली 1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट ज़ारी किए जाने और 2000 के मौजूदा नोट वापस लिए जाने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो क्लिप में कही गई बातों को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो क्लिप एबीपी न्यूज़ के द्वारा 2016 में चलाई गई एक ख़बर का है, जिसमें उन्होंने वीडियो क्लिप में मौजूद दावों की पड़ताल करते हुए उसका खंडन किया था.
असंबंधित तस्वीर को जेएनयू से जोड़कर फ़र्ज़ी दावा वायरल
करीब 26 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में सबसे ऊपर की तरफ़ एबीपी न्यूज़ का लोगो और नीचे वाली पट्टी पर एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट का एड्रेस लिखा हुआ है. वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि "1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट आने वाला है. 2000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे. आपको सिर्फ 50 हजार रुपए जमा करने की इजाजत होगी. ये इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी. इसके बाद 2 हजार के नोटों का कोई मोल नहीं होगा. इसलिए 2000 के ज्यादा नोट अपने पास मत रखिए".
ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस वीडियो को वीडियो हाल के दिनों में शेयर किया जा रहा है, जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
बूम को यह वीडियो टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 26 दिसम्बर 2016 को एबीपी न्यूज़ के द्वारा किए गए एक फ़ेसबुक पोस्ट में मिला. वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि करीब 3 मिनट 10 सेकेंड से वही दृश्य मौजूद हैं, जो वायरल वीडियो में भी हैं.
आगे वीडियो देखने पर हमने पाया कि एबीपी न्यूज़ ने असल में अपनी इस रिपोर्ट में उस दावे की पड़ताल की थी, जिसमें 1 जनवरी से 1000 रुपए का नया नोट ज़ारी किए जाने और 2000 के नोट वापस लिए जाने की बात कही जा रही थी. रिपोर्ट में एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने सरकारी सूत्रों और आरबीआई के अधिकारियों के हवाले से इस दावे का खंडन भी किया था.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो एबीपी न्यूज़ के द्वारा 26 दिसंबर 2016 को प्रकाशित किए गए वीडियो रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने वायरल दावे की पड़ताल की थी.
हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पता करने की कोशिश की क्या आरबीआई ने हाल के दिनों में 1000 रुपए के नोट ज़ारी करने से जुड़ी कोई घोषणा भी की है. लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. जिसके बाद पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहे. बाद में पुराने नोटों की जगह 200, 500 और 2000 के नए नोट ज़ारी किए गए थे.
पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के साथ जसोदा बेन की एडिटेड तस्वीर वायरल