HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

पंजाब में आप MLA की पिटाई का स्क्रिप्टेड वीडियो असल घटना के रूप में वायरल

बूम ने पाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो असल में एक ड्रामा वीडियो है.

By - Mohammad Salman | 3 Feb 2023 11:27 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक को जनता ने पीट दिया. यूज़र्स वीडियो को असल घटना के रूप में शेयर करते हुए कह रहे हैं कि जन सेवक से राजा बन चुके ऐसे विधायकों को सबक सिखाना ज़रूरी है.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो कोई असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.

वीडियो में गांव की महिला सरपंच और उसका बेटा साथ में है जिनको विधायक डांटता नज़र आता है. वह सरपंच के बेटे को पीटने की धमकी देता है. इस पर महिला सरपंच नाराज़ हो जाती है और आप विधायक पर गुस्सा करते हुए गांव के लोगों द्वारा विधायक बनाने की बात कहती है. इस बीच महिला सरपंच उसपर हमला भी कर देती है. 

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर पर वीडियो को असल घटना के रूप में शेयर किया. उन्होंने लिखा, “एक मौक़ा..पंजाब में आप एमएलए..आप के ठगों से सावधान.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.

इसी वीडियो को एक फ़ेसबुक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा, “पंजाब में बद्तमीज आप पार्टी विधायक जनता ने पीटा. जन सेवक राजा कैसे बन गया. ऐसों को सबक जरूरी है.”



पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.

क्या मुसलमानों ने मुंबई में हिंदुत्व संगठनों की रैली को बाधित किया? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक 

बूम को अपनी जांच के दौरान वीडियो पर ‘LOK AWAZ PUNJABI’ वाटरमार्क और गुरुमुखी भाषा में लोगो नज़र आया.

इसी से हिंट लेते हुए हमने इस नाम के चैनल को यूट्यूब पर सर्च किया. हमें ‘लोक आवाज़ पंजाबी’ नाम का चैनल मिला जहां वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न 28 जनवरी 2023 को अपलोड हुआ मिला.

Full View

हमें वीडियो के 21 सेकंड की समयावधि पर एक डिस्क्लेमर नज़र आया. इसमें बताया गया है कि लोक आवाज़ टीवी द्वारा बनाया गया वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. सभी पात्र और घटनाएँ काल्पनिक हैं और इनका किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.



वीडियो के डिस्क्लेमर में लिखी बातों का ज़िक्र चैनल के अबाउट सेक्शन में भी किया गया है.

इसके अलावा वीडियो में दिख रहे कलाकारों के नाम भी नीचे डिस्क्रिप्शन में दिए गए हैं. जैसे कि विधायक का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम परमनूर, महिला सरपंच और उसके बेटे का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम सरबजीत कौर और जगदेव ढल्ला है.



इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने 'लोक आवाज़ पंजाबी' चैनल चलाने वाले मनिंदरजीत से संपर्क किया.

उन्होंने बूम को बताया, “यह एक नाटक है. इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस या अकाली दल का कोई विधायक नहीं है. इसका किसी घटना से कोई संबंध नहीं है. सब काल्पनिक है. इसमें पात्र हैं.”

भीम आर्मी की रैली की भीड़ के फ़र्ज़ी दावे से अर्जेंटीना का वीडियो वायरल

Related Stories