भीम आर्मी की रैली की भीड़ के फ़र्ज़ी दावे से अर्जेंटीना का वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 में फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में ज़श्न मनाने के लिए इकठ्ठा हुए लोगो का है.
सोशल मीडिया पर भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके माध्यम से 12 फ़रवरी को भोपाल में आरक्षण के समर्थन में हो रहे आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे शेयर करते हुए आंदोलन के लिए भोपाल चलने का आह्वान कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर ने राज्य सरकार को 12 फ़रवरी को भोपाल में बड़ा अंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसके चलते भीम आर्मी ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोपाल पहुँचने का आह्वान कर रही है. वायरल वीडियो इसी सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है और अर्जेंटीना से है. भोपाल में आयोजित होने वाली रैली से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
बच्ची को स्तनपान कराने के फ़र्ज़ी दावे से अलिया भट्ट की एडिटेड तस्वीर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'आरक्षण के समर्थन में चलो भोपाल जय भीम'
एक अन्य यूज़र ने भी वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है जिसे यहाँ देखा जा सकता है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी भीम आर्मी की रैली से जोड़कर शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें दिखने वाली इमारतें विदेशी प्रतीत हो रही थी. एक जगह वीडियो में HOSTEL SOL लिखा हुआ दिखाई दिया. जब हमने सर्च किया तो इसी तरह के लोगो के साथ अन्य तस्वीरें मिली और इस हॉस्टल का पता अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स का निकला. वीडियो में दिख रहीं अन्य समानताओं के साथ गूगल मैप पर देखा तो हॉस्टल वहीं दिख रहा था.
इसके बाद सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर यूट्यूब पर 21 दिसंबर 2022 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला जिसमें दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो के सामान मिले. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि जब अर्जेंटीना ने अपने विश्व कप चैंपियनों के लिए एक विजय परेड आयोजित करने की कोशिश की, तो ब्यूनस आयर्स की सड़कों और यहां तक कि राजमार्गों पर, लगभग चार मिलियन के आसपास फुटबॉल फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गयी.'
बूम ने यूट्यूब वीडियो में दिख रहे दृश्य और वायरल वीडियो के दृश्यों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें
गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर क़तर में हुए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. इसके बाद अर्जेंटीना में कई दिनों तक जश्न मनाया गया. अर्जेंटीना के महान खिलाडी लियोनेल मेसी का अपने कैरियर का यह पहला वर्ल्ड कप था.
क्या मुसलमानों ने मुंबई में हिंदुत्व संगठनों की रैली को बाधित किया? फ़ैक्ट चेक