फैक्ट चेक

आमिर खान के पुराने वीडियो को 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर शेयर किया गया

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें आमिर खान अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.

By - Mohammad Salman | 12 Aug 2022 4:22 PM IST

आमिर खान के पुराने वीडियो को लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म से जोड़कर शेयर किया गया

अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो फ़िल्म के नहीं चलने पर टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को 11 अगस्त को रिलीज़ हुई उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म फ्लॉप हो गई है और आमिर खान ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है.

वायरल वीडियो में आमिर खान को कहते हुए सुना जा सकता है, "हमने पूरी कोशिश की. कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी हमने. लेकिन कहीं न कहीं हम ग़लत गए. कुछ लोग हैं जिनकी फ़िल्म पसंद आई है और हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे लेकिन वो बहुत माइनॉरिटी में हैं. ज़्यादातर लोगों को फ़िल्म पसंद नहीं आई हमारी. हमें इस बात का एहसास है. यक़ीनन हम कहीं न कहीं ग़लत गए और मैं उस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं."

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसमें आमिर खान अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बारे में प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.

'लाल सिंह चड्ढा' कलाकारों की प्रेस मीट इवेंट की तस्वीर ग़लत दावे से वायरल

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज़ हुई. अपनी रिलीज़ से पहले ही यह फ़िल्म दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर एक मुहिम के तहत फ़िल्म को नहीं देखने की अपील की जा रही है. हालांकि, रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के बीच फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है.

फ़ेसबुक पर शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया कि "बधाई हो लाल सिंह चड्डा फिल्म फ्लॉप साबित हुई. अब तो आमिर खान ने भी स्वीकार कर लिया."


वीडियो यहां देखें.

एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो बॉयकोटियों...लाल सिंह चड्डा फिल्म "फ्लॉप" साबित हुई...अब तो कराचीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार भांड ने भी कुबूल कर लिया."


वीडियो यहां देखें.

बिहार के सियासी घटनाक्रम के बीच वायरल 'नीतीश सबके हैं' पोस्टर दो साल पुराना है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो पर ऊपर दायीं तरफ़ दिख रहे 'हिंदी Rush' लोगो को हिंट मानते हुए यूट्यूब पर सर्च किया.

इस दौरान 'हिंदी Rush' नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न मिला, जिसे 27 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था.

"आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के फ्लॉप होने पर मांगी माफ़ी .." टाइटल वाले इस वीडियो में आमिर खान अपनी फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' के नहीं चलने पर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखते नज़र आते हैं.

Full View

वीडियो में आमिर खान 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' की असफ़लता की ज़िम्मेदारी ख़ुद लेते हुए कहते हैं कि "हमने पूरी कोशिश की. कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी हमने. लेकिन कहीं न कहीं हम ग़लत गए. कुछ लोग हैं जिनकी फ़िल्म पसंद आई है और हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे लेकिन वो बहुत माइनॉरिटी में हैं. ज़्यादातर लोगों को फ़िल्म पसंद नहीं आई हमारी. हमें इस बात का एहसास है. यक़ीनन हम कहीं न कहीं ग़लत गए और मैं उस बात की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं."

वीडियो के इसी हिस्से को काटकर वायरल किया गया है.

'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' की असफ़लता के लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार ठहराते आमिर खान के इस वीडियो को एनडीटीवी और ज़ूम के यूट्यूब चैनल पर क्रमशः 26 और 27 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था.

इस दौरान हमें आमिर खान की प्रेस वार्ता का फ़ुल वीडियो देसीमार्टिनी के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2018 को अपलोड हुआ मिला.

Full View

इस वीडियो में आमिर खान को 7 मिनट 12 सेकंड की समयावधि पर उसी हिस्से को बोलते हुए सुना जा सकता है जो 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म से जोड़कर वायरल है.

जांच के दौरान हमें 27 नवंबर 2018 को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस और बीबीसी हिंदी के आर्टिकल मिले जिसमें 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर आमिर खान की प्रतिक्रिया को कवर किया गया था.

क्या वायरल फ़ोटो में आमिर खान आतंकवादी के साथ खड़े हैं? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories