फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के इस दौर में सच को ढूंढ निकालना कठिन होता जा रहा है. ऐसे में बूम हिंदी विश्वसनीय सूत्र और अलग-अलग फैक्ट चेकिंग टूल्स के जरिए देश-दुनिया की तमाम सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों से जुड़ी गलत सूचनाओं का फैक्ट चेक करता है और आपको फर्जी खबरों के पीछे का असली सच बताता है. अगर आपमें भी झूठी, सनसनीखेज और क्लिक-बेट हेडलाइन से परे सच्ची खबरों की तह तक जाने की जिज्ञासा है तो बूम की इस मुहिम का हिस्सा बनिए.