HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हिजाब विवाद : नीतीश कुमार से माफी मांगने की अपील करते शाहरुख का वीडियो एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि अभिनेता शाहरुख खान के कोविड-19 से जुड़े मार्च 2020 के एक वीडियो में एआई के जरिए छेड़छाड़ करते हुए गलत दावा किया जा रहा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

26 Dec 2025 4:28 PM IST

सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने की घटना पर सीएम से माफी मांगने की अपील की है. वायरल वीडियो में शाहरुख खान को हिजाब मामले पर नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है. 

वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, "नीतीश कुमार जी, मैं आज किसी धर्म की तरफदारी करने नहीं आया हूं, मैं आज एक महिला की इज्जत की बात करने आया हूं, किसी महिला का हिजाब हो या उसकी साड़ी, वह कपड़ा नहीं होता, वह उसका सम्मान, उसकी पहचान, उसकी मर्यादा होती है और उस मर्यादा को छूने की कोशिश करना चाहे किसी भी इरादे से क्यों न हो, एक बहुत बड़ी गलती है, वह महिला मुसलमान न भी होती तब भी उतनी ही मजबूती से आपके खिलाफ खड़ा होता...अभी भी वक्त है नीतीश कुमार जी, खुले दिल से, खुले मन से माफी मांग लीजिए..."

बूम ने जांच में पाया कि अभिनेता शाहरुख खान के कोविड-19 के दौरान 20 मार्च 2020 के एक पुराने वीडियो को एआई की मदद से एडिट किया गया है. मूल वीडियो में वह कोविड-19  महामारी को लेकर जनता से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "नीतीश कुमार पर भड़के शाहरुख खान, मुस्लिम महिला के साथ बतमीजी पर." आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें शाहरुख खान के नीतीश से माफी मांगने की अपील करने के दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

देखा जा सकता है कि वीडियो में बोलते दिख रहे शाहरुख खान के होठों की गति और शारीरिक हाव-भाव, आवाज के साथ मैच नहीं कर रहे हैं. आवाज को सुनने पर यह उनकी वास्तविक आवाज प्रतीत नहीं हो रही है.

वीडियो में वॉइस क्लोन के अलग से जोड़े जाने की संभावना

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 21 मार्च 2020 को  Lehren TV पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसे कोविड-19 के दौरान शाहरुख खान की जनता से अपील के टाइटल से शेयर किया गया है. वीडियो में शाहरुख खान कोविड-19 के असर को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं. 

वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, "नमस्कार, दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना बुरा साया डाला हुआ है, इस कठिन समय में अगर हम और आप एक हों, एक साथ हों तो इस मुश्किल को रोकना होगा...हम जहां पर भी हैं, काम पर, घर में अपने हाथ लगातार धोते रहिए, अगर छींक आए तो अपने मुंह को हाथ से कवर कीजिए, हो सके तो आने वाले 15 दिनों में किसी भी भीड़ वाली जगह पर न जाए, बेहतर है, आप लोग अपने घरों में ही रहें, अगर आपके आस-पास किसी को खांसी, बुखार या जुकाम है तो उनसे कुछ फीट की दूरी बनाए रखें, याद रखिए, खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी किसी एक को नहीं हम सबको करनी होगी."

हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली टाइम्स ऑफ इंडिया की 20 मार्च 2020 की न्यूज रिपोर्ट भी मिली. भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. इसी संदर्भ में अभिनेता ने 20 मार्च को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की थी.

अपनी जांच में हमें अभिनेता के एक्स हैंडल से शेयर किया गया मूल वीडियो भी मिला. 

संभावना है कि इसी वीडियो के एक हिस्से के साथ छेड़छाड़ करते हुए एआई की मदद से अभिनेता के वॉइस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है.

एआई डिटेक्टर टूल ने की पुष्टि

हमने वायरल वीडियो और इसके ऑडियो को Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल AASIST (2021), LFCC-LCNN (2021), RawNet3 (2023), Whisper (2023) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), LIPINC (2024), TALL (2023) , XCLIP (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई.





Tags:

Related Stories