HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रूबिका लियाकत के शो में पाकिस्तानी शख्स की अश्लील टिप्पणी के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. रूबिका लियाकत के मूल वीडियो में इस तरह की अश्लील टिप्पणी शामिल नहीं है. इसे Atta Muhammad Mari नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने बनाया है.

By -  Jagriti Trisha |

30 Dec 2025 4:53 PM IST

सोशल मीडिया पर न्यूज18 की एंकर रूबिका लियाकत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सवाल का जवाब देने के क्रम में उनपर अश्लील टिप्पणी करता नजर आ रहा है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. रूबिका लियाकत के मूल शो में न तो ये अश्लील टिप्पणी की गई थी और न ही इसमें अट्टा मर्री बलोच नाम का यह व्यक्ति मौजूद था. इस एडिटेड वर्जन को Atta Muhammad Mari नाम के इस पाकिस्तानी यूजर द्वारा बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर रूबिका लियाकत के शो का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में रूबिका सवाल करती हैं, "आपके रीढ़ में इतनी हड्डी नहीं थी, ये 206 हड्डियां आपके बदन की कहां चली गई थीं." इसके जवाब में अट्टा मर्री बलोच नामक व्यक्ति उनपर अश्लील टिप्पणी करता दिखाई देता है.

यूजर्स इस वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि एक पाकिस्तानी बलोच ने शो के दौरान रूबिका लियाकत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

मूल वीडियो में ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई

संबंधित कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें न्यूज18 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर 2025 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. हमने पाया कि इसमें रूबिका लियाकत के समक्ष अट्टा मर्री बलोच नामक शख्स नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फराज किदवई हैं.

असल में यह रूबिका के शो 'गूंज' से लिया गया है, जिसमें वह फराज किदवई से लखनऊ गेस्ट हाउस कांड पर सवाल पूछती हैं, "2 जून 1995 मायावती के साथ जो लखनऊ गेस्ट हाउस के कमरा नंबर एक में हुआ, आप यह कहते हैं कि वो अचानक हुआ और वो नफरत के चलते नहीं हुआ." इसपर फराज कहते हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र था.

इसकी प्रतिक्रिया में रूबिका आगे कहती हैं, "..तो आप लोग क्या कर रहे थे?... आप इतने कमजोर थे, आपकी रीढ़ में इतनी हड्डी नहीं थी. ये 206 हड्डियां आपके बदन की कहां चली गई थी कि बीजेपी जो है वो मायावती पर यह सब करवाती रही और आप लोग वहां बैठे देखते रहे." 

वायरल वीडियो को एडिट किया गया है

हमें न्यूज18 के यूट्यूब चैनल पर 9 अक्टूबर 2025 को प्रीमियर किया गया इस शो का पूरा वीडियो भी मिला, जिसमें वायरल हिस्सा 11 मिनट के बाद आता है. हमने पाया कि पूरे वीडियो में भी वायरल वीडियो जैसी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी मौजूद नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि यह हिस्सा अलग से एडिट करके जोड़ा गया है.

Full View


बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर 9 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन किया था. इस दौरान उनके द्वारा दिए गए भाषणों पर रूबिका लियाकत ने अपने शो 'गूंज' में एक डिबेट की, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फराज किदवई के अलावा कई राजनीतिक विश्लेषक भी मौजूद थे.

वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर

हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला फॉन्ट न्यूज18 के वास्तविक वीडियो के फॉन्ट से पूरी तरह अलग है, जिससे पता चलता है कि यह टेक्स्ट बाद में एडिट कर जोड़ा गया है. नीचे दी गई तुलना में रूबिका लियाकत के उस शॉट को देखा जा सकता है, जो मूल वीडियो और वायरल वीडियो दोनों में मौजूद है.



पाकिस्तानी यूजर ने बनाया है वीडियो

अधिक जानकारी के लिए हमने वायरल वीडियो में दिख रहे नाम 'अट्टा मर्री बलोच' से संबंधित कुछ अंग्रेजी कीवर्ड सर्च किए. इसके जरिए हम Atta Muhammad Mari के फेसबुक अकाउंट पर पहुंचे, जहां हमें 26 दिसंबर 2025 का अपलोड किया गया यही वायरल वीडियो मिला.

हमने पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद शख्स यही है. हमें Atta mari Baloch के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर इस तरह के और भी कई एडिटेड वीडियो मिले. इन वीडियो में इसने खुद को भारतीय न्यूज चैनलों के डिबेट शो में बतौर गेस्ट शामिल होते और प्रतिक्रिया देते दिखाया है. सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक Atta Muhammad Mari पाकिस्तानी मूल का है.   



Tags:

Related Stories