फैक्ट चेक

अहमदाबाद विमान हादसे के दावे से पांच साल पुरानी तस्वीर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के नजदीक 7 अगस्त 2020 को हुए विमान हादसे की है.

By -  Shivam Bhardwaj |

12 Jun 2025 6:23 PM IST

5 year old plane crash image viral as Gujarat plane crash

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से जोड़ते हुए केरल के कोझिकोड के एक क्रैश की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की है. इस दुर्घटना में पायलट समेत 18 की मौत हुई थी. 

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 12 जून 2025 को टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई. विमान में 242 यात्री सवार थे. हादसे में मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दावे के साथ एक तस्वीर वायरल है.  आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला: 

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च से हमें पता चला कि वायरल तस्वीर केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर 7 अगस्त 2020 को हुए विमान हादसे की है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. 

एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया. इस घटना में पायलट दीपक साठे और अखिलेश शर्मा समेत 18 लोगों की मृत्यु हो गई थी. 

इंडिया टुडे की 9 अगस्त 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जिसमें 190 लोग सवार थे, दुबई से यात्रियों को लेकर लौटी थी. लैंडिंग के दौरान विमान कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे से आगे चला गया और ढलान पर जाकर नीचे की ओर गिर गया था. 

विमान हादसे के बाद 8 अगस्त 2020 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड पहुंचकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया था. 

Tags:

Related Stories