Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पाकिस्तान द्वारा भारतीय राफेल...
फैक्ट चेक

पाकिस्तान द्वारा भारतीय राफेल विमानों को मार गिराने के दावे से पुरानी तस्वीरें वायरल

पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल की ओर से लड़ाकू विमानों को निशाना बनाने के दावे से शेयर की जा रहीं तस्वीरें 2021 और 2024 में हुए मिग विमान हादसों से जुड़ी हैं.

By -  Jagriti Trisha
Published -  7 May 2025 3:52 PM IST
  • Listen to this Article
    Pakistan claim of shooting down Indian aircraft
    CLAIMतस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
    FACT CHECKबूम ने जांच की तो पाया कि पहली तस्वीर भारतीय वायुसेना के मिग-29 विमान की है, जो सितंबर 2024 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. वहीं दूसरी तस्वीर मई 2021 की है, जब पंजाब के मोगा में मिग-21 के क्रैश होने पर एक पायलट की मौत हो गई थी.

    पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.

    इस बीच पाकिस्तानी एयर फोर्स द्वारा भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने के दावे से दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में जलते हुए क्षतिग्रस्त विमान को देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में जमीन में धंसा हुए विमान का मलबा नजर आता है.

    पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News ने भी दोनों तस्वीरों को लेकर गलत दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के दो फाइटर जेट को जवाबी कार्रवाई में ढेर किया. इस रिपोर्ट की ब्रॉडकास्टिंग को शेयर करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'यह तस्वीर आने वाले कई सालों तक भारत को शर्मिंदा करेगी! 2 भारतीय राफेल की तस्वीर जिन्हें पाकिस्तान वायु सेना ने मार गिराया!'

    (Original Text: This picture will Embarass india for years to come! Picture of 2 indian Rafale that were shot down by Pakistan Air Force!)


    पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक


    पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक

    वहीं एक यूजर ने जम्मू के अखनूर में सुखोई 30 जेट विमान और राफेल विमान के क्रैश होने के दावे से तस्वीरें शेयर की हैं.


    पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक

    इसके अलावा कुछ यूजर ने इनमें से एक तस्वीर को भारत द्वारा पाकिस्तान के फाइटर जेट जेएफ 17 को मार गिराने के दावे से भी शेयर किया है.


    पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक: पहली तस्वीर 2024 की है

    रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सितंबर 2024 की ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें पहली वायरल तस्वीर मौजूद थी.

    आजतक और इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 सितंबर 2024 को राजस्थान के बाड़मेर स्थित उतरलाई एयरबेस के पास मिग 29 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था. यह हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ, जहां भारतीय वायुसेना के इस विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था. हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए गए थे.



    मिग 29 के दुर्घटनाग्रस्त होने की संबंधित खबर दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस में देखी जा सकती है. इसके अलावा डीडी न्यूज के एक्स हैंडल पर इस हादसे का वीडियो भी देखा जा सकता है.

    दूसरी तस्वीर 2021 की है

    रिवर्स इमेज सर्च के जरिए दूसरी तस्वीर हमें साल 2021 की कई न्यूज रिपोर्ट में मिली. टाइम्स ऑफ इंडिया की 21 मई 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मई को पंजाब स्थित मोगा जिले के लंगेआना खुर्द गांव के पास भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई.

    रिपोर्ट में वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि विमान ने राजस्थान के सूरतगढ़ से रात्रि प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी. सूरतगढ़ से वापस लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई.

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मोगा के ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि के तौर पर स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया था. इस संबंध में हिंदुस्तान और आजतक की भी रिपोर्ट देखी जा सकती है.



    हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि अलग-अलग समय पर दुर्घटनाग्रस्त हुई लड़ाकू विमानों की तस्वीरों को हालिया भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव से जोड़ा जा रहा है.

    कुछ न्यूज रिपोर्ट में यह दावा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी सैन्य हमले में भारतीय विमानों को निशाना बनाया है हालांकि स्टोरी पब्लिश होने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


    यह भी पढ़ें -सोनू निगम का बीजेपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला आज तक का फर्जी ग्राफिक वायरल


    Tags

    Operation SindoorIndian ArmyIndian Air Force
    Read Full Article
    Claim :   पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!