उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने दो दिन के वीकली लॉकडाउन (Weekly Lockdown) को बढ़ाकर 3 दिन के लिए कर दिया है. पूरे राज्य में अब शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
उत्तर प्रदेश के सभी ज़िले कल यानी 30 अप्रैल से 4 मई की सुबह तक लॉकडाउन के पहरे में रहेंगे.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High court) ने सरकार से प्रदेश के पांच बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लगाने का आग्रह किया था. यह पहला मौक़ा नहीं है जब हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. हालांकि, योगी सरकार ने लोगों की आजीविका का हवाला देते हुए कोर्ट का आदेश मानने से इंकार कर दिया था.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29, 824 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 35, 903 मरीज़ रिकवर हुए हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 266 मरीज़ों की मौत हुई है.
दिल्ली में 18 वर्ष के ऊपर सभी को फ़्री में लगेगी वैक्सीन: अरविंद केजरीवाल