तीरथ सिंह रावत (Teerath Singh Rawat) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आज, शनिवार को पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को उत्तराखंड (Uttarakhand) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) चुना गया है. राज्य बीजेपी (BJP) विधायक दल द्वारा अगले मुख्यमंत्री के रूप में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई है. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. वो रविवार को शपथ लेंगे.
विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए देहरादून पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव डी पुरंदेश्वरी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम शामिल हुए. इस दौरान धामी के नाम पर रखे गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी
45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी ऊधमनगर की खटीमा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार के विधायक हैं. वो उत्तराखंड में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. पूर्व में धामी किसी मंत्री पद पर नहीं रहे हैं.
4 महीने में तीसरे मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में बीते चार महीनों में तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं. इसी साल मार्च में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था. बीजेपी आलाक़मान ने उनके स्थान पर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था. कल, शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफ़ा सौंप दिया. उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले पुष्कर सिंह नए मुख्यमंत्री बने हैं.
गुजरात में दिल्ली दंगों के आरोपी की गिरफ़्तारी के रूप में वायरल वीडियो का सच