मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरूवार रात को कुएं में फिसलकर गिरी एक बच्ची को बचाने के लिए इसकी मेड़ पर खड़े कई लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गये और मलबे में दब गये. ख़बर लिखे जाने तक यहां पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है. इनमें से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बचाव कार्य मध्यरात्रि के बाद भी जारी था.
समानांतर सिनेमा की समृद्ध विरासत और छोटे पर्दे की कड़क आवाज़ थीं सुरेखा सिकरी
बूम को मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 6 लोग इस मलबे में दबे हैं. यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें करीब 20 फुट तक पानी बताया गया है. एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और स्थानीय प्रशासन की टीम के जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक तकरीबन 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. अब भी कई लोग लापता हैं, जबकि 5 की मौत हो चुकी है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं.
हादसे के तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को भोपाल से बचाव कार्य के लिए रवाना किया. साथ ही, मुख्यमंत्री ने तमाम बड़े अधिकारियों से बात कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को 50 हज़ार रुपये और निशुल्क: इलाज की घोषणा की गई है.
इस मानसून Minto Road Overbridge पर इतना पानी भर गया कि बस डूब गई?
बूम ने घटना की जानकारी के लिये विदिशा कोतवाली में फ़ोन किया तो एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, कुएं में गिरी एक बच्ची को बचाते समय यह हादसा हुआ. उसे बचाने के लिए कुछ लोग इस कुएं में उतर गये, जबकि करीब 40-50 लोग उनकी सहायता करने एवं देखने के लिए कुएं की मेड़ और छत पर खड़े हो गये. उन्होंने कहा कि इसी बीच, कुएं की छत ढह गई, जिससे करीब 25-30 लोग कुएं में गिर गये.
'आम आदमी पार्टी गुजरात' का एडिटेड पोस्टर साम्प्रदायिक दावे संग वायरल
रात करीब 11 बजे बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी इस कुएं में गिर गया, जिससे चार पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग भी इस कुएं में गिर गये. इनमें से तीन पुलिसकर्मियों एवं कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी भी कुछ लोगों का सुराग नहीं लग पाया है इसलिये रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
क्या कोलकाता में रोहिंग्या मुस्लिमों ने हिन्दुओं का नरसंहार किया है? फ़ैक्ट चेक
बूम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी के लिये विदिशा TI सुमी देसाई से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लोगों की खोज अभी भी जारी है. उनके मुताबिक़ अभी कम से कम 6 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि अभी लगभग 3-4 घंटे ये ऑपरेशन और चल सकता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ''पूरी ताकत से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा है. मैंने इसी स्थान को कंट्रोल रूम बना दिया है. लगातार मैं सीधे राहत एवं बचाव कार्य के संपर्क में हूं.