खेल के इतिहास और मैदान दोनों में ऐसे मौक़े कई बार आये हैं जब फ़ैन मोमेंट बन गया हो. दुनिया भर के खेलों के स्टार खिलाड़ियों के फ़ैन उनसे एक बार मिलने, ऑटोग्राफ़ लेने या एक बार हाथ मिलाने को हर जुगत लगाने को तैयार रहते हैं.
लेकिन तब क्या हो जब कोई फ़ैन किसी टीम की हूबहू जर्सी पहनकर टीम के साथ ही मैदान में घुस जाये, उसे पकड़कर सुरक्षाकर्मी मैदान से बाहर निकालें और अगले दिन वो फिर सभी को चकमा देकर मैदान में घुसे और गेंद पकड़कर लगे गेंदबाज़ी करने. दरअसल ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है.
भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस समय मैच की दूसरी पारी खेल रही है जिसमें रोहित शर्मा ने नाबाद शतक लगाया है और पुजारा भी अपने अर्धशतक के क़रीब हैं.
और इस सबके बीच एक क्रिकेट फ़ैन लगातार खेल के बीच में ही मैदान में घुस जा रहा है. इसकी वीडियो और हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग इसके वीडियो शेयर कर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. हालाँकि इन सबके बीच स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Jarvo 69 के नाम से मशहूर एक शख़्स बार बार मैदान में घुस जा रहा था. सबसे अजीब बात ये थी कि उसके पास भारतीय टीम की जर्सी भी थी जिसे पहनकर वो मैदान में घुसता तो कुछ देर तक किसी को समझ ही न आता कि ये टीम का हिस्सा नहीं है.
जारवो 69 लगातार तीसरी बार भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान मैदान में घुसा. भारत की 69 नंबर की जर्सी पहने ये क्रिकेट फैन पिछली बार जहां हेल्मेट और पैड पहने पिच तक पहुंच गया था, वहीं इस बार मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, वो पिच तक गेंदबाज की तरह दौड़ लगाता दिखा और सामने इंग्लैंड के ओली पोप बल्लेबाजी कर रहे थे.
जब वो पिच की तरफ दौड़ता आया तो वहां दूसरे छोर पर खड़े इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से उसकी टक्कर भी हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वो गिरते-गिरते बचे. मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का था. तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे. विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे. धक्का खाने के बाद बेयरस्टो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
कुछ सेकेंड बाद सुरक्षाकर्मी मैदान में आकर उसको बाहर ले गए लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस नज़ारे को देखकर कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे, कुछ लोग बहुत नाराज़ भी हुए हैं. लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर इस घटना पर कड़ा एतराज़ जताया और ये भी कहा कि ये मज़ाक़ का विषय नहीं बल्कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ा बहुत गंभीर मसला है.
ब्रिटिश प्रैंकस्टर और यूट्यूबर Jarvo 69 का पूरा नाम डेनिल जार्विस है. पुलिस ने जार्वो को हमले के संदेह के आरोप में हिरासत में लिया है. फिलहाल वह दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन में है.
पिछले हफ़्ते वायरल रहीं पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें
Jarvo खुद को बता रहा था टीम इंडिया का मेंबर
लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर जब Jarvo 69 मैदान पर घुसा तो ऐसा लगा कि फिल्डिंग करना चाहता था. जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा. और अपनी जर्सी में लगे भारतीय बैज को दिखाने लगा. जार्वो की हरकत देखकर मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
फिर लीड्स टेस्ट में उसका इरादा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरना था. तभी जब रोहित शर्मा आउट हुए तो हेलमेट और मास्क पहनकर मैदान में घुस गया था.