दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में सोमवार रात (आज) 10 बजे से लागू होगा और अगले एक हफ़्ते तक (सोमवार) चलेगा.
आज सुबह 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. इस दरमियान आगामी 26 अप्रैल तक सामान्य गतिविधियां बंद रहेंगी, लेकिन आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.
दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि शादियों में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे. शादी समारोह में शामिल होने वालों के लिए पास जारी किया जाएगा, जिन लोगों को पास मिलेगा केवल वही लोग समारोह में शामिल हो सकते हैं.
दिल्ली में बढ़ रहा प्रकोप
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड्स ख़त्म हो चुके हैं. अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. रोज़ाना 20 हजार से ज़्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घुमने वालों पर सख्ती रहेगी. सिर्फ़ आवश्यक सेवाओं के लिए बाहर जाने की अनुमति रहेगी.
क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
सरकारी ऑफिस और आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट रहेगी.
- प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम होगा
- मेडिकल इमरजेंसी को छूट हासिल होगी.
- मेट्रो, बस सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेगी
- बैंक, एटीएम और पेट्रोल खुले रहेंगे
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सार्वजनिक परिवहन जारी रहेंगे.
- सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी रहेगी
- मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे
- रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी होगी
- होम डिलिवरी या टेक अवे की अनुमति जारी होगी
- अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी.
- अस्पताल आने-जाने के लिए छूट रहेगी
- यात्रा के दौरान रेलवे और बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए एक कंट्रोल रूम बनाया है, जो सप्लाई डाटा पर नज़र रखेगा. इसके अलावा डीआरडीओ द्वारा 500 बेड्स की क्षमता वाला सरदार पटेल कोविड अस्पताल बनाया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एक स्कूल को कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है.