फास्ट चेक

डायबिटीज के इलाज का घरेलू नुस्खा बताते डॉ. देवी शेट्टी का डीपफेक वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. वीडियो की आवाज AI वॉइस क्लोन की मदद से बनाई गई है.

By - Jagriti Trisha | 29 Oct 2024 12:20 PM IST

डायबिटीज के इलाज का घरेलू नुस्खा बताते डॉ. देवी शेट्टी का डीपफेक वीडियो वायरल

Claim

फेसबुक पर जाने माने सर्जन डॉ. देवी शेट्टी का एक वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल हो रहा है, जिसमें वह डायबिटीज के उपचार के लिए किसी घरेलू नुस्खे का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. इसके मुताबिक इस नुस्खे से महज 15 मिनट में डायबिटीज को नियंत्रत किया जा सकता है. इस दौरान वह तमाम फार्मास्युटिकल कपंनियों की आलोचना करते हुए इस नुस्खे के लिए बनाए गए अपने प्रजेंटेशन वीडियो के बारे में भी बताते नजर आ रहे हैं.

Fact

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. बूम इससे पहले इसी आधार पर बनाए गए अभिनेत्री हेमा मालिनी, योगी आदित्यनाथ, रजत शर्मा, एंकर अंजना ओम कश्यप समेत कई सेलिब्रिटी के डायबिटीज की दवा का प्रचार करने वाले फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. पड़ताल के लिए हमने उनकी आवाज को डीपफेक डिटेक्टशन टूल hivemoderation.com पर चेक किया. इस टूल के मुताबिक, इस आवाज के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% थी. इसके अतिरिक्त हम पहले डॉ. शेट्टी के भी ऐसे फेक वीडियो का फैक्ट कर चुके हैं. रिपोर्ट यहां, यहां और यहां पढ़ी जा सकती है.

 


Related Stories