भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली (रोहिणी) के विधायक विजेंदर गुप्ता ने हाल ही में अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से आम आदमी पार्टी के कैंपेन पोस्टर का एक फ़ोटोशॉप किया गया वर्शन शेयर किया है | गुप्ता के इस पोस्ट ने ट्विटर पर आग लगा रखी है |
गुप्ता द्वारा किये गए ट्वीट के साथ ये कैप्शन भी है: AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झाटू को वोट देने की अपील कर रहे है !
आपको बता दें की असल पोस्टर में इस्तेमाल किये गए शब्द झाड़ू - जो आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह है - को मॉर्फ़ करके के झाटू बना दिया गया है | ज्ञात रहे की मॉर्फ़ कर के डाला गया शब्द काफ़ी अपमानजनक स्वभाव का है |
इस ट्वीट का आर्काइव्ड संस्करण यहां देखें
इसी पोस्ट को फ़ेसबुक पर भी कई पेजों से वायरल किया गया है |
फैक्ट चेक
ध्यान से देखा जाए तो विजेंदर गुप्ता द्वारा ट्वीट की गयी तस्वीर दरअसल फ़ोटोशॉप का एक घटिया नमूना है | स्वयं गुप्ता के पोस्ट पर ही कई लोगों ने कमेंट करते हुए इस बात के लिए उन पर ताना कसा है |
अगर हम आप द्वारा जारी किये गए असल पोस्टर से उस पोस्टर की तुलना करें जो गुप्ता ने ट्वीट किया है तो दोनों में अंतर साफ़ मालूम चलता है |
दोनों तस्वीरों की तुलना करने से फॉण्ट का अंतर पता चलता है | और तो और असल और मॉर्फेड तस्वीर में एक शब्द - टू - के रंग में भी काफ़ी अंतर है |