एक भयावह तस्वीर और कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है | तस्वीर में आप कुछ लोगों को इंसानों के शरीर के टुकड़े करते देख सकते हैं, और कैप्शन कहता है: डरावनी खबर – हिन्दू का कतल कर उनका मास खा रहे रोहिंग्या, मेवात का मामला, खबर विचलित कर सकती है | अख़बार की क्लिपिंग यह पोस्ट दरअसल 'आज तक गुड़गांव' नामक समाचार पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट की क्लिपिंग है | प्रकाशित रिपोर्ट की हेडलाइन है: हिन्दुओं का मांस खाते हैं और हिंदुस्तान में रहते हैं | रिपोर्ट में आगे लिखा है की सरकार नहीं चेती तो हो सकता है बड़ा बवाल, हिन्दुओं का मांस खाने वालों को मिली मेवात में पनाह | आपको बता दें की मेवात ज़िला हरयाणा राज्य में आता है और सेन्सस 2011 के अनुसार ये एक मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है | यही ख़बर फ़ेक न्यूज़ वेबसाइट दैनिक भारत में दिसंबर अट्ठारह (18) को प्रकाशित हुई थी | ब्लॉग पोस्ट की तस्वीरें आप यूट्यूब पर भी तिबत्ती 'स्काई ब्यूरिअल' के वीडियोस देख सकते हैं | नीचे देखें नेशनल जियोग्राफिक का स्काई ब्यूरिअल वीडियो | Full View वीडियोस और ब्लॉग पोस्ट से ये साफ़ हो जाता है की जिस तस्वीर को 'आज तक गुड़गांव' ने मेवात का बोलकर दिखाया है वो दरअसल भारत से है ही नहीं | यह पोस्ट ना सिर्फ फ़ेसबुक बल्कि ट्विटर पर भी शेयर किया गया है | जबकि फ़ेसबुक पर इसे कई पेजों से प्रमुखता से शेयर किया गया है - Gopal Singh Dasana, Kamta Rajput - ट्विटर पर इसे प्रशान्त पटेल उमराव, जो की एक वकील हैं, के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है | ब्लॉग पोस्ट और यूट्यूब वीडियोस देख कर ये साफ़ मालूम हो जाता है की ये तस्वीरें रोहिंग्या मुस्लिम्स की नहीं हैं |
तस्वीर का सच
यह तस्वीर भारत से नहीं है | रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमारी नज़र अक्टूबर 2009 के एक ब्लॉग पोस्ट पर पड़ी जिसमे ठीक यही तस्वीर मौजूद है | इस पोस्ट के अनुसार ये तस्वीर दरअसल तिबत्ती अंतिम संस्कार की एक क्रिया है | इस पोस्ट के अनुसार तिबत्ती लोग अपने मृतकों को जंगली पक्षियों के हवाले करने में विश्वास रखते हैं |Rohinyas who are given shelter by peaceful in Mewat (Mini Pakistan of Haryana) are eating flesh of Hindus & doing all crimes.
40K Rohingyas in Bharat, have become big threat to internal security, still no action till date. — प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) December 17, 2018