HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

प्रशांत भूषण पर हुए हमले के पुराने वीडियो को किया गया फ़िर से वायरल

वीडियो भूषण पर कश्मीर मुद्दे को लेकर दिए गए एक बयान को ले कर हुए हमले का है | इसे पुलवामा ट्रेजेडी से जोड़कर किया जा रहा है वायरल

By - Sumit | 18 Feb 2019 9:05 PM GMT

पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायरल हो रहे पुराने वीडिओज़ के लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ चूका है - सुप्रीम कोर्ट के वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण पर हुए हमले का आठ साल पुराना वीडियो |

कई फ़ेसबुक पेजों से वायरल हुआ ये वीडियो

कई फ़ेसबुक पेजों से वायरल हुआ ये वीडियो

आठ साल पुराना वीडियो हुआ फ़िर वायरल

फ़ेसबुक के कई पेजेज़ से ये पोस्ट फ़रवरी 15 और 16 के बीच काफ़ी शेयर किया गया है | ज्ञात रहे की फ़रवरी 14 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के कॉन्वॉय पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ की बाढ़ सी आयी हुई है | फ़रवरी 16 को यह वीडियो रायसाब ऋषि राय ऋतिक के पेज पर पोस्ट किया गया जहां इसे लगभग तीन हज़ार शेयर्स मिलें |

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

फैक्ट चेक

आपको बता दें की असल घटना वर्ष 2011 की है | इंटरनेट पर 'अटैक ऑन प्रशांत भूषण' कीवर्ड्स से सर्च करने पर इसी वीडियो को शेयर करते कई लिंक्स मिल जाते हैं |

असल घटना अक्टूबर 12, 2011, की है जब तीन लोगों ने भूषण के चैम्बर में घुस कर उन पर हमला कर दिया था | हालांकि उनमें से दो शख़्स भागने में सफ़ल हुए थे, पर एक व्यक्ति पकड़ा गया था | असल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |

Full View

2011 का असल वीडियो

पकड़े गए व्यक्ति ने जिस दूसरे शख़्स का नाम बताया था वो फ़िलहाल भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली यूनिट का स्पोक्सपर्सन तजिंदर बग्गा है |

हाल ही में भूषण ख़बरों में थे पुलवामा हमले को लेकर एक न्यूज़ रिपोर्ट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करने के लिए | ट्वीट यहां देखें |

आपको बता दें की हमलावर ने भूषण पर हमला करने का कारण बताया था उनके कश्मीर मुद्दे पर दिए गए एक बयान को | न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार भूषण ने कश्मीर से सुरक्षा बालों को हटाने की और वहाँ चुनाव करवाने के मांग की पैरवी की थी |

हमलावरों ने बाद में बताया की वो श्री राम सेना और भगत सिंह क्रांति सेना के सदस्य हैं |

आपको बता दें की आठ साल पुराने इस वीडियो का पुलवामा आतंकी हमले से कोई कनेक्शन नहीं है | ये, और ऐसे कई वीडियो जिन्हे पुलवामा घटना के बाद वायरल किया गया है, सिर्फ़ और सिर्फ़ माहौल को तनावपूर्ण बनाने की एक कोशिश है |

Tags:

Featured

Related Stories