सोशल मीडिया पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में उद्धव एक मंच पर हैं और आसपास के लोगों से मराठी में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को मंच पर बोलने से रोक दिया, जबकि वह बोलने के लिए सिर्फ पांच मिनट मांग रहे थे.
बूम ने पाया कि वायरल दावा झूठा है. मूल वीडियो को ध्यान से सुना जाए तो साफ सुना जा सकता है कि उद्धव ठाकरे मराठी में यह कह रहे हैं कि वह समय की कमी के कारण सिर्फ पांच मिनट ही बोल पाएंगे और उनके आस-पास के लोग कम से कम 15 मिनट बोलने का आग्रह कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. यह रैली महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार अमर काले के समर्थन में आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी, INDIA गठबंधन का हिस्सा है. यहां मंच पर हुई बातचीत के वीडियो को गलत तरीके से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में ठाकरे को मराठी में कहते सुना जा सकता है, "मैं 5 मिनट तक बोलूंगा." यूजर्स इस वाक्य को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं कि उन्हें पांच मिनट भी बोलने से रोका जा रहा है.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या गिरावट है ‼️ कथित तौर पर वर्धा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को एक रैली में भाषण देने से भी मना कर दिया. मुझे 5 मिनट बोलने दीजिए, उद्धव ने विनती की.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे और कितना नीचे गिरेंगे और कितना अपमान सहेंगे अपनी बेइज्जती करवाएंगे. वर्धा में मंच पर कांग्रेसियों ने उद्धव ठाकरे को सभा संबोधित करने नहीं दिया. उद्धव ठाकरे हाथ जोड़ते रहे पहले कहे अच्छा 5 मिनट बोलने दो कांग्रेसियों कहा नहीं हटो यहां से भागो....'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो के पीछे का सच जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा. हमने पाया कि वीडियो में लोकेशन वर्धा लिखा है और साथ ही 'टीवी9 मराठी' का लोगो भी मौजूद है. यहां से हिंट लेते हुए मूल वीडियो के लिए हमने टीवी9 मराठी के इस वीडियो रिपोर्ट की तलाश की.
टीवी9 मराठी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें 22 अप्रैल 2024 का शेयर किया गया वायरल वीडियो का यह ब्रीफ वर्जन मिला.
इस वीडियो के 50 सेकेंड के बाद वाले हिस्से में पूरा वाकया देखा जा सकता है. ठाकरे वीडियो के एक मिनट 35 सेकेंड पर मराठी में आसपास के लोगों को समझाते हुए कहते हैं, "समय की कमी को ध्यान में रखते हुए, मुझे निकलना भी है." वीडियो के 2 मिनट पर दो आदमी उनके पास आते हैं और उनसे बोलने का आग्रह करते हैं. इस पर ठाकरे कहते हैं, "मैं पांच मिनट बोलूंगा."
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में ठाकरे के इसी लाइन को मूल संदर्भ से इतर शेयर करते हुए दावा किया गया है कि उन्हें बोलने से रोका जा रहा है. वायरल वीडियो में ठाकरे के आस-पास के लोगों को उनसे ज्यादा बोलने का आग्रह करते हुए देखा जा सकता है. चूंकि वायरल वीडियो में अलग से बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा गया है इसलिए आसपास के लोगों की गुजारिश स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देती. जबकि मूल वीडियो में लोगों को उद्धव ठाकरे से मराठी में आधा घंटा, 15 मिनट बोलने का आग्रह करते सुना जा सकता है.
टीवी9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर वीडियो के लाइव वर्जन में भी एक घंटे 34 मिनट के बाद पूरी घटना देखी जा सकती है. इसके अतिरिक्त जी 24 तास ने भी इस रैली को कवर किया है. जी 24 के वीडियो में भी हम देख सकते हैं कि उद्धव ठाकरे पांच मिनट बात रखने को कह रहे हैं, वहीं आस-पास के लोग ज्यादा बोलने का आग्रह कर रहे हैं.