फास्ट चेक

छात्र द्वारा राष्ट्रगान के अपमान का पुराना वीडियो हुआ गलत सन्दर्भ में वायरल

जबकि कांग्रेस-अफलिएटेड के.एस.यु. ने पिछले साल इस छात्र के ख़िलाफ़ इस दावे के साथ पुलिस कंप्लेंट लिखवाई थी की वो एस.ऍफ़.आई. का सदस्य है, वायरल पोस्ट में उसे कांग्रेस सदस्य बताया गया है

By - Sumit | 30 April 2019 9:43 PM IST

Claim

"केरल के जिहादी छात्र हमारे राष्ट्रगान का मजाक उड़ा रहे हैं, .. देखें दक्षिण भारत में कांग्रेस के छात्रों की देशभक्ति.."

Fact

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के सहारे पता लगाया की ये वीडियो पिछले साल का है | वीडियो में दिख रहा नौजवान असलम सालेम केरला के मुवत्तुपुज़्हा के निर्मला कॉलेज का छात्र है जो की राष्ट्रगान बजने के दौरान इधर-उधर घूम रहा था | कांग्रेस-एफिलिएटेड केरला स्टूडेंट्स यूनियन ने इस घटना की रिपोर्ट लिखवाई थी और दावा किया था की सालेम स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का सदस्य है | एस.ऍफ़.आई ने ये दावा खारिज कर दिया था | सालेम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दायर किया था |

जबकि कांग्रेस-अफलिएटेड के.एस.यु. ने पिछले साल इस छात्र के ख़िलाफ़ इस दावे के साथ पुलिस कंप्लेंट लिखवाई थी की वो एस.ऍफ़.आई. का सदस्य है, वायरल पोस्ट में उसे कांग्रेस सदस्य बताया गया है

Related Stories