फैक्ट चेक

टाइम मैगज़ीन के कवर पर छपे होने का दावा करती राहुल गाँधी की यह तस्वीर फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया की मूल कार्टून लॉस एंजेलेस टाइम्स के एक लेख में 2012 को प्रकाशित हुआ था

By - Saket Tiwari | 2 Sept 2019 2:45 PM IST

Breast feeding times

व्हाट्सएप्प और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल हो रही है | इस तस्वीर में राहुल गांधी को एक महिला के रूप में दिखाया गया है जो एक बच्चे को स्तनपान करवा रही है | बच्चे के पीठ पर पाकिस्तान लिखा है | महिलानुमा राहुल गाँधी के हाथ में एक ब्रीफ़केस है जिसपर 'टेर्ररिस्ट डोनेशन बाय कांग्रेस' (कांग्रेस द्वारा आतंकवादियों को दान) लिखा है | यह ही नहीं, साथ में एक कैप्शन भी है: ये न्यूयॉर्क टाइम्स अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन में कवरपेज पर कार्टून छपा है । इसी से पता चलता है कि विदेशी मिडिया भी कांग्रेस के बारे में कैसी सोच रखता है।🤔🤭🤷‍♂ (Sic)

इस मूल कार्टून से पहले भी छेड़-छाड़ की जा चुकी है | पहले नरेंद्र मोदी के चेहरे को मूल तस्वीर के साथ फ़ोटोशॉप किया जा चूका है | जब नरेंद्र मोदी के चेहरे को इस कार्टून के साथ जोड़ा गया था तब कैप्शन में लिखा था: दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका भारतीय मीडिया के बारे में और हमारे प्रधान मंत्री के बारे में यह सोचती है | सच है न?

आपको बता दें की यह दावे एवं तस्वीरें दोनों फ़र्ज़ी है | मूल कार्टून में भारतीय नेता है ही नहीं |

नीचे आप इस तरह की पुरानी कुछ पोस्ट्स देख सकते हैं |

Full View

इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |

Facebook post projecting rahul gandhi as corrupt politician
Rahul Gandhi breast feeding Post viral on WhatsApp
व्हाट्सएप्प एवं फ़ेसबुक पर वायरल पोस्ट

नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर

Full View

फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को सर्च इंजन यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें लॉस एंजेलेस टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला जिसमें मूल कार्टून का प्रयोग हुआ था | दरअसल मूल कार्टून में एक महिला ही है जो एक बच्चे को स्तनपान करवा रही है | इस कार्टून के द्वारा दर्शाया गया है किस प्रकार डोनेशन से राजनैतिक पार्टियां चलती हैं और कैसे कॉर्पोरेट दुनिया राजनैतिक पार्टियों को चलाती है |

यांडेक्स सर्च का स्क्रीनशॉट
मूल तस्वीर के साथ लॉस एंजेलेस टाइम्स का स्क्रीनशॉट

राहुल गाँधी की जिस तस्वीर से चेहरा क्रॉप कर इस वायरल तस्वीर में इस्तेमाल किया गया था हमें वो लेख भी मिला | फाइनेंसियल एक्सप्रेस का एक लेख जो 23 दिसंबर 2017 को प्रकाशित हुआ था उसमे राहुल गाँधी की यही तस्वीर इस्तेमाल की गयी थी |

फाइनेंसियल एक्सप्रेस का स्क्रीनशॉट

नरेंद्र मोदी की समान फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर

पहले इसी मूल तस्वीर के साथ छेड़-छाड़ कर नरेंद्र मोदी के चहरे को फ़ोटोशॉप किया जा चूका है | आप नीचे देख सकते है की फोटो को जिसने फ़ोटोशॉप किया उसने निचली ओर अपना नाम लिखा है | मितेश पटेल नामक इस व्यक्ति ने ट्वीट कर इस तस्वीर को वायरल किया था | भाजपा ने मितेश पटेल के ख़िलाफ शिकायत भी दर्ज़ करवाई थी |

मितेश पटेल द्वारा फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर

हिंदुस्तान टाइम्स के इस लेख में भाजपा द्वारा दर्ज़ शिकायत का व्योरा है |

Related Stories