पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ़ से जवाबी कार्यवाही के डर से पाकिस्तानी सेना द्वारा अपने स्वयं के विमान को गिराने पर एक व्यंग्य को न्यूज़ रिपोर्ट के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इस व्यंग को ‘नमो भारत - नरेंद्र मोदी फॉर पीएम ’नामक फ़ेसबुक पेज पर बगैर 'सटायर' टैग के इस्तेमाल किया गया है |इस वजह से कई यूज़र्स इसे असली मान बैठे थे ।
फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी है, जिसका हिंदी अनुवाद है:
“कथित तौर पर, गुरुवार शाम को, पाकिस्तान सेना का एक विमान भारतीय सेना की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए एलओसी (नियंत्रण रेखा) के ऊपर मंडरा रहा था। लेकिन पाकिस्तान की सेना ने इसे भारतीय वायुसेना के विमान समझने की गलती की और उसे नीचे गिरा दिया। पाकिस्तान द्वारा इसे छिपाने के विभिन्न प्रयासों के बावजूद यह ख़बर वायरल हो गई। ”
द फ़ॉक्सी की रिपोर्ट, जिसे पोस्ट में शेयर किया गया था, उसमें विस्तार से बताया गया है कि कैसे पाकिस्तानी सेना ने गलती से पुलवामा हमले के बाद भारत के प्रतिशोध की आशंका के कारण घबड़ाकर अपने खुद के एक विमान को नीचे गिरा दिया था।
वेबसाइट ने अपने पेज पर साफ़ तौर पर लिखा है कि यह एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट है और पब्लिश्ड रिपोर्ट्स काल्पनिक हैं ।
द फाक्सी वेबसाइट में वेबपेज के नीचे डिस्क्लेमर का स्क्रीनशॉट
हालांकि पोस्ट के कॉमेंट्स को पढ़ने पर, यह स्पष्ट था कि कई यूज़र्स इस तथ्य से अंजान थे।
नमो भारथ द्वारा पोस्ट पर कमैंट्स का स्क्रीनशॉट - पीएम के लिए नरेंद्र मोदी
जल्द ही, कई यूज़र्स और पृष्ठों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर को उसी कैप्शन के साथ शेयर करना शुरू कर दिया था लेकिन व्यंग्यपूर्ण वेबसाइट के लिंक के बिना, जो रिपोर्ट का स्रोत है, यह फ़र्ज़ी समाचार वायरल हो गया था ।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
बूम ने दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर के साथ एक रिवर्स इमेज सर्च किया और पता चला कि यह वीडियो बेल्जियम में एक घटना से है, जब एफ -16 फाइटर जेट को गलती से फ्लोरेंसेस एयर बेस के पास एक अन्य विमान द्वारा गिरा दिया गया था।
डेली मेल ने 13 अक्टूबर, 2018 में इस मामले पर रिपोर्टिंग करते हुए ऐसी ही फ़ोटो का इस्तेमाल किया था।
बूम ने दोनों रिपोर्ट्स से फ़ोटो निकाले और उनके बीच समानताएं खोजने के लिए उन्हें एक दूसरे के साथ रखा।
द फॉक्सी लेख में इस्तेमाल किया गया फोटो (बाएं) और डेली मेल आर्टिकल में इस्तेमाल किया गया फोटो (दाएं)