
सोशल मीडिया पर भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के खुशी से झूमने का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि जब सुनीता विलियम्स ने धरती पर वापस ले जाने के लिए नौ महीने बाद इंसानों को देखा तो वह खुशी का इजहार करने लगीं.
बूम ने पाया कि यह वीडियो 6 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने का है.
गौरतलब है कि 19 मार्च 2025 को सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और उनके दो अन्य साथियों ने सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी की है. सुनीता विलियम्स ने लगभग नौ महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बिताने के बाद यह वापसी की है. इसी संदर्भ में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
एक्स पर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह देखिए जब सुनीता विलियम्स को लाने के लिए कैप्सूल उनके स्पेस स्टेशन पर पहुंचा तब वह पूरे 9 महीने के बाद इंसानों को देखकर कितना खुश हो गई थी और खुशी से किस तरह से झूमने लगी,'
यह देखिए जब सुनीता विलियम को लाने के लिए कैप्सूल उनके स्पेस स्टेशन पर पहुंचा तब वह पूरे 9 महीने के बाद इंसानों को देखकर कितना खुश हो गई थी और खुशी से किस तरह से झुमने लगी pic.twitter.com/3yCX0BfGRa
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) March 19, 2025
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'खुशी से झूम उठी सुनीता विलियम्स. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने से फांसी सुनीता विलियम्स आज लौटेंगे धरती पर. NASA Earth Spacetoon ISRO News #NASA #ISRO #News'.
फैक्ट चेक
वीडियो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के ISS पहुंचने का
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के ISS पर पहुंचने का वीडियो है, दोनों अंतरिक्ष यात्री 6 जून 2024 को ISS पहुंचे थे.
हमें BoeingSpace के एक्स हैंडल पर 7 जून 2024 को शेयर किया गया एक यह वीडियो मिला. पोस्ट में बताया गया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को दोपहर 1:34 बजे (ET) पर बोइंग स्टारलाइनर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक डॉक किया था.
Hugs all around! The Expedition 71 crew greets Butch Wilmore and @Astro_Suni aboard @Space_Station after #Starliner docked at 1:34 p.m. ET on June 6. pic.twitter.com/wQZAYy2LGH
— Boeing Space (@BoeingSpace) June 6, 2024
स्टेशन पहुंचे ही खुशी से झूम उठी थीं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचते ही खुशी से झूम उठी थीं. इस खबर को कई मीडिया आउटलेट (टाइम्स ऑफ इंडिया और द हिंदू) ने कवर किया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने 6 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने के बाद अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए एक आनंदमय नृत्य किया.
एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया कि Expedition 71 क्रू के सात अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस पर सुनीता और बुच का स्वागत किया, जो बोइंग के नए कैप्सूल में उड़ान भरने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री हैं. यह अंतरिक्ष यान 5 जून को सुबह 10:52 बजे (स्थानीय समयानुसार) यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट के जरिए केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-41 से प्रक्षेपित किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मिशन प्रारंभ में केवल एक सप्ताह का था. हालांकि तकनीकी समस्याओं, जैसे हीलियम रिसाव और प्रणोदन प्रणाली में खामियों के कारण सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी हुई, जिससे उनका मिशन लगभग नौ महीने तक बढ़ गया.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बाद दो अन्य अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी सितंबर 2024 में अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे. हेग और गोरबुनोव स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन फ्रीडम अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे, जिसे 29 सितंबर 2024 को ISS पर डॉक किया गया था.
नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के चार सदस्यों सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारतीय समयानुसार बुधवार को तड़के 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करके सुरक्षित पृथ्वी पर वापसी की.