HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान में होली पर युवक की हत्या का केस गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. घटना में मृतक युवक का नाम हंसराज मीणा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

18 March 2025 6:50 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान में होली खेलने से इनकार करने पर मुस्लिम युवक की हत्या के दावे से वीडियो वायरल है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. इस मामले में मृतक 25 वर्षीय हंसराज मीणा है. मृतक और हत्या के आरोपी आदिवासी समुदाय से हैं. 

वायरल वीडियो में लाइब्रेरी के अंदर तीन युवकों को एक युवक पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. 

एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए इंग्लिश में एक कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'राजस्थान में एक मुस्लिम व्यक्ति को लाइब्रेरी के अंदर हिंदू लोगों ने इसलिए पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि उसने होली खेलने से इनकार कर दिया था.'



आर्काइव लिंक

 फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की 14 मार्च 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो फुटेज भी शामिल था. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 12 मार्च की दोपहर को राजस्थान के दौसा जिले के रालावास गांव में स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में रंग खेलने को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया था.

इस दौरान 25 वर्षीय युवक हंसराज मीणा के रंग लगवाने से इनकार करने पर तीन छात्रों (अशोक, बबलू और कालूराम) ने हंसराज को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट से बेहोश हंसराज को लालसोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

एएसपी लालसोट दिनेश अग्रवाल द्वारा इंडियन एक्सप्रेस को घटना के संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को शाम 4 बजे लाइब्रेरी में कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े में हंसराज के सिर में चोट लग गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान अशोक, कालू और बबलू के रूप में हुई है. 

पुलिस ने सांप्रदायिक दावे का किया खंडन 

अधिक जानकारी के लिए बूम ने रामगढ़ पचवारा एसएचओ रामशरण गुर्जर से भी बात की. उन्होंने सांप्रदायिक दावे का खंडन किया.

उन्होंने बूम को बताया, "12 मार्च को रालावास गांव में मीणा समुदाय के लड़कों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया था. इस घटना में अन्य किसी समुदाय का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं था. मृतक और आरोपी मीणा समुदाय से हैं. अभी तक इस मामले में 1 आरोपी बबलू की गिरफ्तारी हुई है, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है."

Tags:

Related Stories