HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

उत्पात मचाते हुए शख़्स का यह वीडियो 35,000 रूपए के चालान के बाद का नहीं है

बूम ने मथुरा पुलिस से बात की जिन्होंने बताया की अपराधी ने ख़ुद ही कार में आग लगाई और हड़कंप मचाया ताकि मीडिया को आकर्षित कर सके

By - Saket Tiwari | 21 Oct 2019 10:27 AM GMT

फ़ेसबुक पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है की एक शख़्स ने अपनी कार में आग लगा दी और अपनी पत्नी और बच्चो को पिस्तौल के साथ रोड पर बैठाया क्योंकि पुलिस ने उसपर 35,000 रूपए का जुर्माना लगाया था | आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |

करीब दो मिनट लम्बी इस वीडियो क्लिप में ए.बी.पी न्यूज़ का लोगो है जो वास्तविक क्लिप से काट छांट कर लिया गया है | इसमें देखा जा सकता है की शख़्स पिस्तौल लोगों और पुलिस को दिखाता है और धमकाता है | क्लिप में पीछे कार को जलता हुआ देखा जा सकता है और रोड पर एक महिला तीन बच्चों के साथ बैठी देखी जा सकती है |

इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है: “35000- का चालान करने पर लडके ने अपनी कार में आग लगा दी और बीवी बच्चो को सडक पे पिस्तौल देके बिठा दिया”

इस वीडियो को करीब 3,600 बार शेयर किया जा चूका है | आप फ़ेसबुक पोस्ट्स नीचे देख सकते हैं और इसने आर्काइव्ड वर्शन क्रमशः यहाँ और यहाँ देखें |

Full View
Full View

ऐसे कई वीडिओज़ चालान के दावों के साथ पिछले दो महीनों में काफी वायरल हुए हैं | दरअसल केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में सुधार किया है जिससे चालान की दरें बहुत बढ़ गयी हैं | इसका असर सोशल मीडिया पर पड़ा है और कई वीडिओज़ और फ़ोटोज़ को चालान की घटनाओं से जोड़कर वायरल किया जा रहा है |

बूम ने पहले भी एक ऐसा ही लेख लिखा था | नीचे पढ़ें |

https://hindi.boomlive.in/a-two-years-old-video-of-policemen-drinking-alcohol-on-duty-resurfacing-on-social-media/

फ़ैक्ट चेक

बूम ने मथुरा पुलिस के अधिवक्ता सेल से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया की वीडियो में दिख रहा शख़्स, शुभम चौधरी, घरेलु तौर पर परेशान था और जिस महिला, अंजला शर्मा, के साथ वो हड़कंप मचाता नज़र आता है, वह उसी से शादी करना चाहता था | इस घटना का 35,000 रूपए के चालान से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है | उन्होंने आगे यह भी बताया की कार शुभम और अंजला ने ही जला दी थी ताकि लोगों का और मीडिया का ध्यान उनपर जाए |

अधिवक्ता ने पुष्टि की कि दोनों अभी जेल में हैं | हमें मथुरा पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर एसएसपी शलभ माथुर का बयान भी मिला जो नीचे देखा जा सकता है |



शलभ माथुर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि चूँकि शुभम अपने बयान बार बार बदल रहा है, अभी कोई भी निर्णय लेना मुश्किल है कि इस घटना के पीछे क्या कारण था | हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स का यह लेख घटना के दिन ही प्रकाशित हुआ था, पुलिस ने बूम को कारण बताया कि यह सब महज़ मीडिया को आकर्षित करने और रोड के बीचे शादी करने के लिए किया गया नाटक था |

पुलिस द्वारा बूम को एक प्रेस रिलीज़ प्राप्त हुई जिसमें इस घटना का व्योरा दिया गया था | आप इस रिलीज़ को नीचे पढ़ सकते हैं :

आज दिनांकः 25.09.2019 को समय करीब 04.30 शाम को एक व्यक्ति व एक महिला अपने तीन बच्चो के साथ कचहरी पर चार पहिया वाहन से आये तथा वह जिस गाडी से आये थे, उसी गाडी को उक्त व्यक्ति व महिला के द्वारा आग लगा दी गयी। उसके उपरान्त उस व्यक्ति व महिला के द्वारा पुलिस व पब्लिक के ऊपर फायर किये गये, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लोग अपनी दुकानो को बंद करके वहां से भाग खडे हुये। जिससे वहां गाडियो का आवागमन बंद हो गया, उक्त घटना को देखते हुये पूरे जनपद का फोर्स मौके पर बुला लिया गया था तथा मौके पर पुलिस के अधिकारियो द्वारा बडी सूझ-बूझ के साथ महिला व पुरूष को पुलिस हिरासत में लेते हुये पिस्टल व अवैध तंमचे को अपने कब्जे में ले लिया गया। मौके पर पब्लिक में उक्त घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त था, यदि पुलिस पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया जाता तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी को बुलाकर आग पर बडी मशक्त के बाद काबू पाया जा सका। यह भी बात प्रकाश में आयी कि उक्त व्यक्ति के द्वारा घटना करने से पूर्व ए0बी0पी0 न्यूज वालो को फोन कर बताया गया कि यदि आपको न्यूज चाहिए तो आप कचहरी पर आ जाए।  जब उक्त महिला से पूँछतांछ की गयी तो उसके द्वारा अपना नाम अंजला शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा, निवासी-जमुना एन्क्लेव, लक्ष्मीनगर, थाना-जमुनापार बताया गया। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें 02 लड़किया व 01 लडका हैं, जो कि घटना के समय मौके पर ही थे।  जिसमें बडी बेटी का नाम वंशु उम्र 09 साल, छोटी बेटी यशु उम्र लगभग 03 साल व एक बेटा सक्षम उम्र 06 महीने हैं। महिला के द्वारा बताया गया कि उसकी शादी को लगभग 10-11 साल हो गये है, मेरे पति प्रोपर्टी का काम करते हैं। मेरा रिलेशनशिप शुभम चैधरी के साथ हो गये थे, जिससे मेरा पति मेरे चरित्र पर भी शक करने लगा था। शुभम चैधरी व मैने डिसाइड कर लिया था कि हम शादी कर लेगे और मैने व शुभम ने साथ मिलकर प्लान बनाया और इस प्लान के बारे में शुभम की माँ को भी फोन पर बताया था। प्लान के अनुसार जैसा शुभम बोलेगा, वैसा मुझे करना था। प्लान यह था कि आज हम कचहरी रोड पर जाते ही गाडी में आग लगायेगे, धुँआधार फायरिंग करेगें तथा बीच रोड पर शादी करेगें, जो भी सामने आयेगा उसे गोली से मारना हैं चाहे पुलिस वाले ही क्यों न हो। जिससे हमे ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज मिल सके और शुभम फैमस व बड़ा आदमी बन जाए।   इसके उपरान्त जब उक्त व्यक्ति से पूँछताछ की गयी तो उसने अपना नाम शुभम चैधरी पुत्र विक्रम, निवासी-राधापुरम, टाउन मथुरा बताया गया। पूँछतांछ में यह बात प्रकाश में आयी कि वह अंजला शर्मा के साथ करीब 08 सालो से पार्टनशिप में काम करता था। ये लोग मल्टी लेविल मार्केटिंग का काम करना बताया गया। अंजला शर्मा के पति व ससुराल वालो को इन दोनो के संबंधो से आपत्ति थी। इसलिए अंजला शर्मा अपने ससुराल में न रहकर अलग रहती थी। पूँछताछ में शुभम चैधरी के द्वारा यह बताया गया कि मैने, अंजला शर्मा ने प्लान बनाया था और अपनी माँ को फोन करके बताया था कि हम कचहरी पर जाकर गाडी को आग लगायेगें और मैं अंजला से आज ही रोड पर शादी करूँगा, उसके बच्चो को अपना नाम दूँगा, हम धुँआधार फायरिंग करेगे। जो भी सामने आयेगा, उसको मार देगें चाहे वह पुलिस वाला क्यो न हो। शुभम ने यह भी बताया कि अगर इससे मीडिया कवरेज नहीं मिलता हैं तो अंजला व उसके बच्चो को भी आग लगा दूँगा।  इस तरह शुभम व अंजला के द्वारा सुनियोजित तरीके से लाइम लाईट में आने के लिए ड्रामा किया गया, अराजकता फैलाई गयी, पब्लिक आँर्डर को डिस्टबर्ड किया गया, जिससे कि उन्हे ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज मिल सके। शुभम ने बताया कि जब मुझे मीडिया कवरेज मिलेगा और यह नेशनल न्यूज बनेगी तब सभी मंत्रीगण, अधिकारीगण और मीडिया कर्मी मुझे मिलने मेरे घर पर आयेगें। इस तरह से मैं सब जगह प्रसिद्ध हो जाऊॅगा व बड़ा आदमी बन जाऊॅगा। क्योकि जल्दी तरक्की करने का ये सबसे आसान तरीका हैं। पॅूछतांछ के बाद शुभम चैधरी के द्वारा अपने मोबाईल में स्वयं  तथा अंजला के द्वारा घटना से पहले अपनी माँ से इस प्लान के संबंध में फोन पर हुई बात की रिकार्डिग को भी सुनाया। जिससे शुभम व अंजला के द्वारा सुनियोजित तरीके से लाइम लाईट में आने के लिए ड्रामा किये जाने, अराजकता फैलाने, पब्लिक आँर्डर को डिस्टबर्ड करने की पुष्टि होती हैं, जिससे कि उन्हे ज्यादा से ज्यादा मीडिया कवरेज मिल सके।   शुभम चैधरी व अंजला शर्मा के विरूद्ध थाना सदरबाजार, मथुरा पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 186,188,332,353,307,431, 435,504,506 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

(बूम ने व्याकरण और वर्तनी से कोई छेड़ छाड़ नहीं कि है)

भादवि: भारतीय दंड संहिता
सी0एल0ए0 एक्ट: क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट

ए.बी.पी गंगा न्यूज़ का पूरा वीडियो भी बूम ने खोजा जिसमें कहीं भी 35,000 रूपए के चालान कि बात नहीं कि गयी है |

Full View

Related Stories