HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2023 का है, तब आचार्य प्रमोद कांग्रेस में थे.

By - Rohit Kumar | 30 April 2024 3:13 PM IST

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह जातिगत आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स वीडियो को वर्तमान का बताते हुए शेयर कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2023 का है, तब आचार्य प्रमोद कांग्रेस में थे. 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने फरवरी 2024 को आचार्य प्रमोद को अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

वायरल वीडियो में आचार्य प्रमोद कह रहे हैं, "जातिवादी होने का हमला हम पर वो नेता करते हैं जो एक-एक जातियों के नेता हैं. जिनकी हैसियत एक-एक जाति की है, ये ब्राह्मणों को धमकाने की बात करते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि अगले महाकुंभ में एक प्रस्ताव आना चाहिए, यदि भारतीय लोकतंत्र से भारत की राजनीति से जातिवाद को मिटाना है. संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने यह व्यवस्था दी है, हमारा प्रिएंबल (प्रस्तावना) कहता है कि भारत के अन्दर धर्म, जाति और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा."

वीडियो में आगे वह कहते हैं, "तो यह व्यवस्था यदि बाबा साहब अंबेडकर ने व्यवस्था दी है, तो आप विद्वानजनो सोचो, जातियों के नाम पर यह आरक्षण भारत को विभाजित कर रहा है. तो अगले महांकुभ में यह प्रस्ताव आएगा कि भारत को जातिगत आरक्षण से मुक्त किया जाए."

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संविधान बदलेंगे, यह सिर्फ बीजेपी नेताओं का अपरिपक्व बयान नहीं है, यह मंसूबे और सोच नरेंद्र मोदी, आरएसएस और बीजेपी की है. मोदी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णन तो सीधे सीधे आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं.'

(आर्काइव पोस्ट)

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'संविधान बदलने की बात सिर्फ बात नहीं है, यही इनका असली एजेंडा है. सुन लीजिए, मोदी जी के प्रिय भाजपा के यह नेता सरे आम आरक्षण समाप्त करने का प्रण दिलवा रहे हैं.'


(आर्काइव पोस्ट



फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल करते हुए पाया कि आचार्य प्रमोद ने अपने एक्स अकाउंट से 27 अप्रैल 2024 को पवन खेड़ा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कोट पोस्ट करते हुए बताया कि वीडियो तब का है, जब वह कांग्रेस में थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "अरे प्रभु उस वक्त तो मैं आपका प्रिय था और आपके सर्वप्रिय नेतृत्व का भी."


(आर्काइव लिंक

हमें BGT News के यूट्यूब चैनल पर 27 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया इस भाषण का एक बड़ा वीडियो मिला. वीडियो में 1 मिनट 27 सेकंड से 2 मिनट 37 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है.

Full View

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आचार्य प्रमोद ने यह भाषण सितंबर 2023 में दिया था. जब हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आंमत्रित किया गया था.

आचार्य प्रमोद ने 28 अप्रैल 2024 को वायरल वीडियो के संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई को एक बाइट भी दी है. वायरल वीडियो को लेकर प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "वह वीडियो एक साल पुराना है और भाषण आधा अधूरा है. मैंने यह भाषण 1 साल  24 सितंबर 2023 को हरिद्वार में दिया था, जब मैं कांग्रेस के साथ था और आज मैं पीएम मोदी के साथ हूं."

(आर्काइव लिंक)

आपको बता दें कि 1 फरवरी 2024 को आचार्य प्रमोद अपने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यश कराने के लिए पीएम मोदी से मिले थे और उनको आमंत्रित किया था. इसके बाद कांग्रेस ने 10 फरवरी 2024 को आचार्य प्रमोद को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया. पार्टी से निष्काषित किए जाने के बाद उन्होंने अब तक बीजेपी ज्वाइन नहीं की है. बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. 


Tags:

Related Stories