फैक्ट चेक

Fact Check: मतदान केंद्र में ईवीएम को तोड़ रहे व्यक्ति का वीडियो वर्तमान का नहीं है

बूम ने पाया कि वीडियो कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान का है, जब मैसूर में एक व्यक्ति ने मतदान केंद्र पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट के साथ तोड़फोड़ कर दी थी.

By - Rohit Kumar | 29 April 2024 2:58 PM IST

Fact Check: मतदान केंद्र में ईवीएम को तोड़ रहे व्यक्ति का वीडियो वर्तमान का नहीं है

एक मतदान केंद्र में ईवीएम तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि हार के डर से विपक्षी गठबंधन के लोग ईवीएम तोड़ रहे हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2023 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब मैसूर में मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे एक व्यक्ति ने मतदान केंद्र पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट के साथ तोड़फोड़ कर दी थी.

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पीठासीन अधिकारी सतर्क रहें... हार की खीझ से ये इंडी एलायंस वाले कुछ भी हरकत कर सकते हैं.'


(आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 'सीएनएन न्यूज18' के यूट्यूब चैनल पर 12 मई 2023 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो में घटना कर्नाटक विधानभा चुनाव 2023 के दौरान की मैसूर की बताई गई. 

इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें 'स्टार ऑफ मैसूर' नाम की न्यूज वेबसाइट पर न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है. रिपोर्ट में घटना मैसूर के चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली की बताई गई.

रिपोर्ट में बताया गया कि विजयनगर पुलिस ने हूटागल्ली में एक मतदान केंद्र पर 48 वर्षीय शिवमूर्ति नाम के एक व्यक्ति को ईवीएम कंट्रोल यूनिट तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

'द हिंदू' ने अपनी रिपोर्ट में मैसूर के पुलिस उपायुक्त के. वी राजेंद्र के हवाले से लिखा, "यह एक गैर-संज्ञेय अपराध है, घटना की जांच जारी है, व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."



'VIJAYAVANI' के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना की रिपोर्ट देखी जा सकती है. 

Full View



Tags:

Related Stories